बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रयासरत विभाग, ब्लैक स्पॉट्स को किया जा रहा चिन्हित - बिहार रोड एक्सीडेंट

बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 14000 से अधिक लोग हताहत होते हैं. दुर्घटनाएं कम करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के साथ-साथ कई अन्य योजनाओं पर भी काम चल रहा है.

Bihar Road Accident
Bihar Road Accident

By

Published : May 31, 2021, 10:52 PM IST

Updated : May 31, 2021, 11:00 PM IST

पटना: बिहार में विभिन्न वजह से होने वाली मौतोंमें एक बड़ा आंकड़ा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों का भी है. सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 6000 लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में परिवहन विभाग, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की कवायद कर रहा है.

यह भी पढ़ें-औरंगाबादः अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, युवक की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में कमी का प्रयास
विभाग ने अपने पदाधिकारियों को टास्क दिया है कि 5 नेशनल हाइवे, जहां सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं उन सड़कों का सर्वे कराएं. दुर्घटनाएं कम करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. जिसके तहत हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर जोर होता है. एक और बड़ा प्रयास जो परिवहन विभाग की तरफ से किया जा रहा है वह है सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने वालों को सम्मानित करना. राज्य भर में अब तक 597 गुड सेमेरिटन को परिवहन विभाग सम्मानित कर चुका है.

'सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए हम कई प्रयास कर रहे हैं. वाहन चालकों के ड्राइविंग स्किल को डेवेलप करने के लिए जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जा रहे हैं.'- संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग

संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग

यह भी पढ़ें-पूर्णिया: सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, आगलगी में चार घर जले लाखों का नुकसान


पिछले 5 साल के आंकड़े

वर्ष मौत घायल
2016 4901 5651
2017 5554 6014
2018 6729 6679
2019 7205 7206
2020 6699 7019

आंकड़ों से स्पष्ट है कि परिवहन विभाग के सामने सड़क दुर्घटनाएं कम करने और लोगों की जान बचाने का एक बड़ा टास्क है. रोड सेफ्टी को लेकर कई तरह के प्रयास बिहार में परिवहन विभाग की ओर से किए जा रहे हैं.

दुर्घटनाएं कम करने के लिए हो रहे प्रयास

  1. हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर जोर
  2. ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन जगहों पर एक्स्ट्रा सेफ्टी
  3. जागरूकता अभियान
  4. सड़क हादसे में घायल की मदद करनेवाले का सम्मान
  5. ड्राइविंग स्किल डेवलप करने के लिए जिलों में खोले जा रहे ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल
  6. सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं वाले 5 NH का सर्वे
  7. गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का संयुक्त एवं वैज्ञानिक जांच/अनुसंधान

यह भी पढ़ें-रोहतास: सड़क हादसे में मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत

Last Updated : May 31, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details