बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केवल 38 फीसदी लोग पहनते हैं हेलमेट, आंकड़ों में बढ़ोतरी की जरूरत- बिहार परिवहन विभाग - Motor Vehicles Act

विभाग ने कहा है कि आकंड़े को बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए विभाग इस सप्ताह हेलमेट चेकिंग पर विशेष जोर देगा. इसमें पुलिसकर्मियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

हेलमेट चेकिंग

By

Published : Sep 12, 2019, 2:56 PM IST

पटना: बीते 1 सितंबर से पूरे देश में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो चुका है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस हर चौक-चौराहे पर मुस्तैद नजर आ रही है. रोजाना सैकड़ों लोगों का चालान काटा जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों, नेताओं और पुलिस जवानों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. इतनी सख्ती के बावजूद भी वाहन चालक सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं.

राज्य परिवहन विभाग ने बताए आंकड़े
राज्य परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में केवल 38 फीसदी लोग ही हेलमेट का प्रयोग करते हैं. विभाग ने इसपर कड़ी चिंता जाहिर की है. विभाग ने कहा है कि इस आंकड़े को बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए विभाग इस सप्ताह हेलमेट चेकिंग पर विशेष जोर देगा. पुलिसकर्मियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

बिना हेलमेट चलने वालों के साथ बरती जाएगी सख्ती
बता दें कि नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यहां तक की सेफ्टी और सिक्युरिटी के मद्देनजर आइएसआइ मार्का वाला हेलमेट ही पहनने की बात कही गई है.

बिहार परिवहन विभाग

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में होने वाले मौत के आंकड़ों में इजाफे के कारण सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में सख्ती की थी. लेकिन, नजारे और आंकड़े इसके विपरीत दिखाई पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details