पटना: बीते 1 सितंबर से पूरे देश में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो चुका है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस हर चौक-चौराहे पर मुस्तैद नजर आ रही है. रोजाना सैकड़ों लोगों का चालान काटा जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों, नेताओं और पुलिस जवानों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है. इतनी सख्ती के बावजूद भी वाहन चालक सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं.
राज्य परिवहन विभाग ने बताए आंकड़े
राज्य परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में केवल 38 फीसदी लोग ही हेलमेट का प्रयोग करते हैं. विभाग ने इसपर कड़ी चिंता जाहिर की है. विभाग ने कहा है कि इस आंकड़े को बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए विभाग इस सप्ताह हेलमेट चेकिंग पर विशेष जोर देगा. पुलिसकर्मियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.