पटना: मानक के विरुद्ध तेज ध्वनि वाले मॉडिफाइड साइलेंसर एवं बिहार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सोमवार को गाज गिर गई. दरअसल ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरवाहन अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- सावधान..! बिहार में लहरिया कट मारेंगे तो जुर्माना लगेगा ही.. फिर कभी ब्रेक-क्लच-एक्सीलेटर नहीं दबा पाएंगे
साइलेंसर मॉडिफिकेशन कराने वाले सावधान: परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में चले अभियान के दौरान हेलमेट-सीटबेल्ट, वाहनों का फिटनेस, ओवरलोडिंग सहित विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 594 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई लोग वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाते हैं, कई बार देखा गया है कि कई बाइकर्स अपनी बाइकों में तरह-तरह के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं, जिनसे लोगों को असुविधा होती है.
''ऐसे वाहनों से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलता है, बल्कि साइलेंसर के तेज आवाज से लोग चिड़चिड़ापन और असहज महसूस करते हैं. तेज आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्ती बरती जाएगी.''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
परिवहन विभाग ने दिखाई सख्ती: बाइकर्स गैंग, दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर कई बार डर का भी माहौल बनाते हैं. खास कर महिला कॉलेज के आस पास ये सक्रिय रहते हैं. ऐसे बाइकर्स गैंग को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. जिलों में विशेष वाहन जांच अभियान हर सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक चलेगा. इस दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते मोबाइल से बात, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.