बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी को लेकर होटल बुक करने में हो रही है परेशानी? ..तो पर्यटन विभाग का ये ऑफर आपके लिए है - bihar Tourism Minister Narayan Prasad

बिहार पर्यटन विभाग (bihar tourism department) ने बड़ी पहल की है. शादी ब्याह या कोई भी शुभ कार्य होने पर आम लोग विभाग के होटलों को सस्ते दामों पर बुक करा सकेंगे. क्या है विभाग की स्कीम और कैसे मिलेगा इसका लाभ पढ़ें पूरी खबर..

D
D

By

Published : Apr 13, 2022, 12:57 PM IST

पटना:शादी ब्याह के सीजन में सबसे ज्यादा परेशानीबैंक्वेट हॉल बुक करने में होती है. ज्यादातर हॉल बुक हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को यहां से वहां के खाक छानने पड़ते हैं. लेकिन अब आपके घर में शादी है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. बिहार पर्यटन विभाग की स्कीम (Scheme of Bihar Tourism Department) से हो सकता है कि आपको बड़ी राहत मिल जाए. क्या है पर्यटन विभाग का ऑफर (booking government hotel in marriage ) विस्तार से जानिए..

पढ़ें- VIDEO: गांव के युवाओं की शादी ब्याह में रोड़ा बनी 'नाला नुमा सड़क'.. अधर में भविष्य

अब बुक करा सकेंगे पर्यटन विभाग के होटल:अगर आप पटना या फिर मुजफ्फरपुर में रहते हैं और अगर आपके घर में शादी विवाह या फिर कोई और शुभ कार्यक्रम होना है, अगर आपको बैंक्वेट हॉल नहीं मिल रहा है तो ऐसे हालात में आप बिहार पर्यटन विभाग की स्कीम की मदद ले सकते हैं. दरअसल इन शुभ कार्यो के लिए विभाग के होटलों को बुक कराया जा सकेगा. विभाग ने इसके लिए कई पैकेज भी तय किए हैं.

बिहार पर्यटन विभाग की स्कीम:पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद (bihar Tourism Minister Narayan Prasad) ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य लोगों को सुविधा देना है. विभागीय स्तर पर इसके लिए तीन पैकेज तैयार किया गया है. प्रत्येक पैकेज 24 घंटे के लिए मान्य होगा. अपनी जरूरत के अनुसार लोग पैकेज को बुक करा सकते हैं. यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है. ऑफलाइन के लिए होटल में आना होगा जबकि ऑनलाइन मोड में विभागीय वेबसाइट की मदद ली जा सकेगी. यह काम बहुत जल्द शुरू होगा. विभागीय स्तर पर इसके लिए निर्देश दिया जा चुका है.

विभागीय गाड़ियों का होगा उपयोग:मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि पटना में होटल कौटिल्य के साथ ही मुजफ्फरपुर में भी विभाग के होटलों को बुक कराया जा सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के होटलों की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है. ऑफिस एरिया में बदलाव किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि विभागीय गाड़ियों का उपयोग पर्यटकों को लाने-ले जाने के लिए किया जाए. इसका उद्देश्य बिहार में पर्यटन की संभावना को एक नयी पहचान देने की है. साथ ही आम जनता को भी राहत देने की है.

कर्मियों की है कमी: मंत्री नारायण प्रसाद ने यह भी बताया कि हमारे विभाग में अभी तक जो भी अधिकारी हैं, वह पूरे मन से कार्य कर रहे हैं. कुछ कर्मियों की कमी है. जिसे पूरा करने के लिए हमने सीएम नीतीश कुमार को अवगत भी करा दिया है. इसे लेकर एक बैठक भी हुई है. पहले होटलों का लाभ आम जनता को नहीं मिलता था. लेकिन अब जनता इसका फायदा उठा सकेगी.

"लिच्छिवी और होटल कौटिल्य का बहुत जल्द लोग लाभ ले सकेंगे. इसको सस्ता भी किया जाएगा. गाड़ियों को भी चलाया जाएगा. पर्यटन को बढ़ाने के लिए हर दिशा में काम हो रहा है. कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा गया है." - नारायण प्रसाद, मंत्री, पर्यटन विभाग, बिहार

17 अप्रैल से शुरू होगा लग्न:मांगलिक कार्य हो या फिर शादी-विवाह का काम हर एक चीज ग्रह-नक्षत्र की स्थिति के आधार पर ही निर्धारित की जाती है. विवाह मुहूर्त में शुभ योग का खास ख्याल रखा जाता है. इसी कारण जब शुक्र और गुरु ग्रह अस्त होते हैं तो शादी विवाह होना बंद हो जाता है और जैसे ही दोनों ग्रह उदय होते हैं वैसे ही विवाह शुरू हो जाते हैं. ज्योतिषचार्य के अनुसार, अप्रैल माह में भी चैत्र पूर्णिमा होते ही शादियां होना प्रारंभ हो जाएगी. 17 अप्रैल से आरंभ होकर 8 जुलाई के बीच होगी. इसके बाद कुछ माह शादियां नहीं होंगी. ऐसे में शादियों का सीजन शुरू होते ही लोगों के लिए पर्यटन विभाग की ये पहल बड़ी राहत देने वाली खबर साबित होगी.

पढे़ं- शादी-ब्याह समारोह के लिए प्रसिद्ध है भोजपुर का ये धाम, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details