पटना: नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad ) अपने बेटे की गुंडई के चलते विवादों में हैं. मंत्री पुत्र पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोला तो बंदूक लेकर छोटे छोटे बच्चों पर दनादन फायर करने लगे. गांव वालों के इस आरोप के बाद जब मामले को विपक्ष ने तूल दिया तो मंत्री चंद घंटे में ही सफाई देने आ पहुंचे. उनके मुताबिक उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते थे. स्थानीय लोग हमेशा कुछ न कुछ तरीके से जमीन कब्जाने की फिराक में रहते थे. गांव के कुछ लड़के जब उनके बगीचे में क्रिकेट खेल रहे थे तो उन्हें मना करने पर लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक
लोगों पर फायरिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग जख्मी हुए हैं वो स्थानीय लोगों के पथराव से हुए हैं. मेरे बेटे ने गोली नहीं चलाई. उल्टा लोगों ने उसे दौड़ाकर, उसका हथियार छीना फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. हमारी गाड़ी जो वो लेकर गया था उसमें भी तोड़फोड़ की गई है. पूरा विवाद जमीन को लेकर है, इसे दूसरे तरीके से तूल दिया जा रहा है.
हालांकि अब इस मामले ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है. मंत्री जी इस विवाद को पुश्तैनी जमीन का विवाद बता रहे हैं. उनका कहना है कि स्थानीय दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. आए दिन कब्जे के लिए कभी खर-पतवार रख देते हैं. जब हमारे परिवार के लोगों को शिकायत मिली तो वो वहां गए उन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. बीच बचाव में हमारे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की है.