बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Tourism : पटना में मरीन ड्राइव से क्रूज की सवारी, गंगा की कल-कल धारा को करीब से किया महसूस - पटना में क्रूज से गंगा का दर्शन

पटना वासियों के लिए खुशखबरी है. मेट्रो सिटी की तर्ज पर पटनावासी भी अब क्रूज का आनंद उठा सकते हैं. मरीन ड्राइव से आम लोगों के लिए क्रूज की सवारी शुरू कर दी गई है. लोग गंगा की लहरों को नजदीक से निहार सकते हैं. क्रूज पर तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. पढ़िये, विस्तार से.

पटना में क्रूज सेवा
पटना में क्रूज सेवा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 10:09 PM IST

पटना में क्रूज सेवा.

पटना:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट चलए जा रहे हैं. राजधानी पटना के लोग क्रूज का आनंद ले रहे हैं. क्रूज में बैठकर गंगा नदी को करीब से देख रहे हैं. क्रूज में शादी-विवाह या पार्टी और अन्य मांगलिक कार्य भी किया जा सकता है. शनिवार को पटना के जनार्दन घाट से खुली क्रूज में ऐसे ही लोगों की भीड़ जमा थी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Tourism : बिहारवासी गंगा दर्शन का उठा सकेंगे लुत्फ, पटना और भागलपुर में शुरू होगी क्रूज यात्रा

"एक आदमी का टिकट 300 रुपये का आता है. 45 मिनट तक आपको यह क्रूज गंगा की सैर कराती है. किसी तरह का मांगलिक कार्यक्रम भी आप इस क्रूज़ पर करवा सकते हैं. इसकी कैपेसिटी तीन सौ लोगों की है. फिलहाल 250 लोगों को ही बैठाया जा रहा था."- रवि शंकर उपाध्याय, पीआरओ, पर्यटन विभाग

जनार्दन घाट से खुलती है क्रूजः पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट से चलकर गंगा के कई घाटों का सैर कराता है. पर्यटन विभाग ने इसका किराया 300 रुपये रखा है. यह काफी बड़ा जहाज है. दो फ्लोर में बना हुआ है. ज्यादातर लोग फर्स्ट फ्लोर पर चढ़कर जहाज का आनंद लेते हैं. बीच नदी में क्रूज के पहुंचने का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गंगा नदी के बीचो-बीच क्रूज पटना के विभिन्न घाटों का दीदार कराते हुए लोगों को फिर जनार्दन घाट पर छोड़ देता है.

महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साहः क्रूज पर सवारी कर रहे मंजीत आनद साहू ने बताया है कि पर्यटन विभाग की यह काफी अच्छी पहल है. इसी तरीके से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि क्रूज पर घूमने के बाद काफी अच्छा लगा. लोगों ने कहा कि इसे और जगहों से भी शुरू किया जाना चाहिए.

पहले भी शुरू किया गया थाः पहले भी बिहार सरकार के द्वारा पटना के गांधी घाट से एम बी कौटिल्य जहाज चलाया जाता था. जिस पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती थी. इस पर सवार होकर लोग गांधी घाट पर होने वाली गंगा आरती का भी आनंद लेते थे. बिहार सरकार के द्वारा लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट ला रही है. लोगों में खुशी का माहौल है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details