पटना :बिहार को प्रतिष्ठित रिलिजियस टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द इयर अवार्ड प्राप्त हुआ है. बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2023 में राज्य ने यह प्रतिष्ठित 'वर्ष का धार्मिक पर्यटन गंतव्य स्थल' पुरस्कार जीता. बिहार पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और निदेशक विनय कुमार राय ने इस पुरस्कार को बिहार पर्यटन के लिए गौरव का क्षण बताया है.
ये भी पढ़ें - ईटीवी भारत से बोले पर्यटन मंत्री- 'बिहार के पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने में लगी है सरकार'
बिहार पर्यटन विभाग को मिला अवार्ड :पर्यटन विभाग के निदेशक और सचिव ने कहा कि पर्यटन विभाग लगातार नए-नए अभिनव प्रयोगों के जरिए पर्यटन स्थलों में सुविधाओं और आकर्षण केंद्रों का विस्तार कर रहा है, उसी का परिणाम है कि यह पुरस्कार राज्य को प्राप्त हुआ है. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया है.
''इस अवार्ड का श्रेय हमारे पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को जाता है. विभाग आगे भी लगातार अपने पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करता रहेगा ताकि हम देश में एक बेहतर पर्यटन राज्य के रूप में स्थान हासिल करते रहें.''- सचिव और निदेशक, बिहार पर्यटन विभाग
बिहार के धार्मिक स्थल पर पहुंच रहे श्रद्धालु :बता दें कि बिहार में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जो पुराने और पर्यावरण से जुड़े हुए हैं. जिनको विकसित किया जा रहा है और यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बिहार में एक तरफ जहां राज्य में राजगीर, गया और बोधगया जैसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के अलावा अन्य दूसरे धर्म को मानने वाले पहुंचते हैं, वहीं पटना सिटी में गुरुद्वारा भी हैं, जहां देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं. इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दिया जा रहा है.