बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिकेय कुमार ने न्यायालय में उपस्थित होकर भरा बेल बांड, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें - बिहार बिग न्यूज

बिहार विधानसभा के कुढ़नी सीट (Kurhani assembly by election ) पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और जदयू आमने-सामने है. लेकिन, दोनों दलों का टेंशन वीआईपी और ओवैसी की पार्टी ने बढ़ा दी है. ऐसे तो जीत के दावे बीजेपी और जदयू दोनों तरफ से हो रहे हैं. लेकिन, सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कितना जातीय वोट उम्मीदवार अपने पक्ष में ट्रांसफर करा पाते हैं. सहनी, भूमिहार और अल्पसंख्यक वोट इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आगे पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Bihar Top Ten News
Bihar Top Ten News

By

Published : Nov 16, 2022, 9:25 PM IST

1. पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार ने व्यवहार न्यायालय में उपस्थित होकर भरा बेल बांड

महागठबंधन सरकारमें कानून मंत्री रहे कार्तिकेय कुमार (Kidnapping case on Kartikeya Singh) को 10 नवंबर को पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) से बड़ी राहत मिली थी. विधान पार्षद कार्तिकेय कुमार की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली गई थी. इसी मामले में पूर्व मंत्री ने आज बुधवार 16 नवंबर को बेल बांड भरा.

2. कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः VIP और ओवैसी की पार्टी ने BJP और महागठबंधन की बढ़ाई टेंशन

बिहार विधानसभा के कुढ़नी सीट (Kurhani assembly by election ) पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और जदयू आमने-सामने है. लेकिन, दोनों दलों का टेंशन वीआईपी और ओवैसी की पार्टी ने बढ़ा दी है. ऐसे तो जीत के दावे बीजेपी और जदयू दोनों तरफ से हो रहे हैं. लेकिन, सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कितना जातीय वोट उम्मीदवार अपने पक्ष में ट्रांसफर करा पाते हैं. सहनी, भूमिहार और अल्पसंख्यक वोट इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

3. जमुई में चिराग पासवान बने टीचर, बच्चों की समस्याओं पर डीएम को लगाया फोन

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार बचाओ पदयात्रा और सीधी बात कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जा रहे हैं और समस्याओं को हल करने के लिए सीधे पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में जमुई सांसद अपने क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक और अभिभावक की भूमिका में एक साथ दिखे. पढे़ं पूरी खबर..

4. दरभंगा में एक बार फिर दिखा टैग लगा गिद्ध, लोगों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

दरभंगा में बीते तीन दिनों में दो संदिग्ध गिद्ध पाए गए. एक के पीठ पर सेंसरनुमा डिवाइस लगा (Vulture With Electronic Device Found In Darbhanga) था तो इस बार टैग लगा हुआ गिद्ध मिला. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया.

5. चिराग पासवान कल पहुंचेंगे आरा, नौ दिन में 9 हत्याओं के खिलाफ निकालेंगे पदयात्रा

आरा में लगातार हत्याओं को लेकर बिहार में कानून व्यवस्था (Law And Order In Bihar) पर सवाल उठ रहे हैं. इसी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गुरुवार को आरा में बिहार बचाओ पदयात्रा के तहत जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

6. पंजाब पुलिस ने मुंगेर से 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 36 लाख की बैंक डकैती और हत्या का आरोप

पंजाब पुलिस ने (Punjab Police in Munger) मुंगेर से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब में हत्या और 36 लाख की बैंक डकैती के मामले में पंजाब पुलिस ने बरुई गांव में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपियों को मुंगेर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

7. बिहार में तुषार गांधी बोले- 2024 में PM मोदी काे हटाना बहुत जरूरी, नीतीश के 'विकल्प' पर दिया ये जवाब

जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत श्रम भारती खादीग्राम में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करने राष्ट्रपिता के प्रपौत्र तुषार गांधी पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने गांधी के भारत की चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को हटाना (Tushar Gandhi said remove Narendra Modi ) जरूरी है. विकल्प के सवाल पर उन्होंने क्या कहा, पढ़िये पूरी खबर.

8. International Trade Fair 2022: दिल्ली में दिखी ब्लिसफुल बिहार की झलक, पारंपरिक कलाकारी की हो रही तारीफ

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 (International Trade Fair 2022) में इस बार बिहार राज्य के पवेलियन को बेहद खूबसूरत और आकर्षक तरीके से सजाया और संवारा गया है. जिसे ब्लिसफुल बिहार का नाम दिया गया है. लोकल फॉर वोकल की थीम पर आधारित बिहार राज्य के पवेलियन की पहचान है. मधुबनी पेंटिंग्स ट्रेड फेयर में न सिर्फ सबका ध्यान खींच रही है बल्कि ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र भी बनी हुई है. बिहार के पवेलियन में आपको कागज पर की गई ₹100 से लेकर ₹15000 तक की मधुबनी पेंटिंग्स मिल जाएंगी. घर को सजाने के लिए बिहार की पारंपरिक कला का प्रयोग कर बनाई गई कई चीजें आपका मन मोह लेंगी. चाहे वह 3D पेंटिंग्स हो या फिर टिकली आर्ट.

9. Big News : बिहार BJP के कई बड़े नेताओं ने RJD का दामन थामा

भाजपा के ढ़ाका जिला संगठन के अधीन आने वाले पताही मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान ने पूरी कमेटी के साथ राजद (BJP leader Ashok Kumar Chauhan Joins RJD) का दामन थाम लिया. राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने अशोक कुमार चौहान समेत मंडल कमेटी और कार्यसमिति के सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

10. सीतामढ़ी में बीईओ के सरकारी आवास से कागजात चोरी, बदले में मांगी 5 लाख की रंगदारी

सीतामढ़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Sitamarhi Block Education Officer) के सरकारी आवास से ताला तोड़कर सरकारी कागजातों की चोरी हुई है. अपराधियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से 5 लाख की रंगदारी भी मांगी है. यह मांग और धमकी अपराधियों ने एक लिखित पत्र के माध्यम से दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details