बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, पढ़ें बिहार की बड़ी खबर - ETV Bharat Bihar

छठ महापर्व के बाद राजधानी के घाटों पर फैले गंदगी के अंबार की सफाई अभियान को पटना नगर निगम ने तेज कर दिया है. गंगा घाटों पर फैली गंदगी को समेटने में पटना नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबर..

Bihar Top Ten News
Bihar Top Ten News

By

Published : Nov 2, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 7:39 PM IST

1. बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी योजना

बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार (Pakistani Woman Detained In Bihar) हुई है. वह भारतीय सीमा से नेपाल की सीमा में अवैध रूप से घुसने का काशिश कर रही थी. इस महिला को पहले भी उत्तराखंड में गिरफ्तार किया गया था. महिला को अमेरिका की नागरिकता हासिल है. फिलहाल उसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

2. 'चिराग पासवान भभकने वाले 'चिराग' हैं जो कभी भी भभक कर बुझ सकते हैं' - श्रवण कुमार

मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार उपचुनाव में बीजेपी के लिए लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) के प्रचार करने पर तंज कसते हुए कहा कि वो पहले वाले चिराग नहीं हैं. उपचुनाव के परिणाम आने के बाद ये लोग यहां नजर आने वाले नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

3. मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. तीन नवंबर काे वोट डाले जाएंग. परिणाम (Bihar assembly by election result) छह नवंबर काे आना है, लेकिन दोनों सीट के रिजल्ट को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. अभी महागठबंधन के पास 164 विधायकों का समर्थन है जिसमें यदि जदयू को बाहर निकालते हैं तो महागठबंधन के पास कुल 119 विधायकों का समर्थन हो जाएगा. दोनों उपचुनाव यदि महागठबंधन यानी आरजेडी के पक्ष में गए तो यह संख्या बढ़कर 121 पहुंच जाएगी और बहुमत के लिए केवल एक सीट की जरूरत होगी. अभी कुढ़नी विधानसभा का सीट खाली है.

4. सिवान में ठांय-ठांय: रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने दो लोगों को मारी गोली

सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) हुई है. यहां बदमाशों ने बीच बाजार दो लोगों को गोली मार दी और मौके से फरार (Siwan Crime News) हो गए. बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

5. मुजफ्फरपुर में मारपीट के बाद वकील के प्राइवेट पार्ट में घुसा दी शराब की बोतल

मुजफ्फरपुर जिले में भूमि विवाद में मारपीट के दौरान एक युवक के मलद्वार में शराब की बोतल घुसा (Muzaffarpur liquor bottle inserted in anus ) देने का मामला प्रकाश में आया है. जब परिजन पीड़ित युवक काे लेकर अस्पताल पहुंचे तो इस मामले को देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान रह गए. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गयी.

6. भागलपुर में शराब पार्टी करते रेफरल अस्पताल के प्रभारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच एक चिकित्सा पदाधिकारी को शराब पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार डॉक्टर को उत्पाद विभाग की टीम ने कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. सीतामढ़ी समाहरणालय के मुख्य गेट पर जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोगों का सिर फटा

सीतामढ़ी में दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट (Crime In Sitamarhi) करने का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. करीब 10 मिनट से अधिक दोनों तरफ से एक दर्जन की संख्या में लोगों ने जमकर लाठियां बरसाई. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

8. जमुई : घर में चाबी रखने गये बच्चे को विषैले सांप ने डंसा, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान

जमुई जिले के सदर प्रखंड के नवीनगर गांव में 5 वर्षीय बच्चा अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया. घर में बाइक की चाबी रखने गए आलोक कुमार को जहरीले सांप ने डस (Snake Bite In jamui) लिया था. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए तांत्रिक के पास ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

9. जमुई में स्कूल में चोरी, चोरों ने खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन की ले गए 100 थाली

जमुई में चोरों ने स्कूल (Theft in school in Jamui) की खिड़की उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना महिसौड़ी सरकारी विद्यालय की है. चोरों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मध्याह्न भोजन की 100 थाली लेकर भाग गए. पढ़ें पूरी खबर...

10. छठ के बाद पटना के घाटों पर जमा है 50 टन से अधिक कचरा, देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

छठ महापर्व के बाद राजधानी के घाटों पर फैले गंदगी के अंबार की सफाई अभियान को पटना नगर निगम ने तेज कर दिया है. गंगा घाटों पर फैली गंदगी को समेटने में पटना नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Last Updated : Nov 16, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details