बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar latest news

मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई 5 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. एक-दूसरे को बचाने के क्रम में सभी की जान गई है. सभी तालाब में नहा रही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

top 10 news of bihar today
top 10 news of bihar today

By

Published : Aug 24, 2021, 7:09 PM IST

मोतिहारी: तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान
बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बेहद ही दर्दनाक घटना घटी है. तालाब में डूबने से पांच बच्चियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों के शवों को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाल लिया गया है.

किशनगंज: तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 3 महिलाओं की मौत
किशनगंज जिले के दिघलबैंक में तालाब में डूबने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. नहाने के दौरान एक महिला डूबने लगी थी. उसे बचाने की कोशिश में साथ नहा रही दो और महिलाएं भी डूब गईं.

बिहार में 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी
पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायतों में चल रहे तमाम विकास कार्यों पर रोक लग गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि मानसून समाप्त होने के साथ ही चुनाव शुरू होगा.

मुखिया-सरपंच के लिए जमा करना होगा ₹1000 फीस, जानिए अन्य पदों के लिए कितनी होगी जमानत राशि
मुखिया, सरपंच, जिला पार्षद, पंचायत समित सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के लिए बिहार में कल से नामांकन शुरू हो जाएगा. सभी पदों के लिए नामांकन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि किस पद के लिए प्रत्याशियों को कितने रुपए जमा करने होंगे.

बिहार में पंचायत चुनाव का 'शंखनाद', एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी
बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. 11 चरण में 255022 पदों के लिए चुनाव होगा. दो या दो से अधिक बच्चों के माता-पिता भी चुनाव लड़ सकेंगे और वोट डाल सकेंगे. टीकाकरण से वंचित रह गए लोग भी वोट डाल सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जहां आम लोग चिंतित है, वहीं सरकार इससे निपटने की तैयारियों में जुटी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Mangal Pande) ने कहा कि राज्य भर में टीकाकरण तेज गति से हो रहा है. अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा.

PM से मिलकर लौटे CM नीतीश, कहा- उम्मीद है कि होगी जातीय जनगणना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने उम्मीद जतायी कि जातीय जनगणना होगी. पटना लौटने पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि जातीय जनगणना देश हित में है. यह सिर्फ बिहार की नहीं, कई राज्यों की मांग है. पढ़ें पूरी खबर.

राजगीर में बेपटरी हुई कोयले से लदी मालगाड़ी, 16 डिब्बे डिरेल
नालंदा के राजगीर में मालगाड़ी की 16 बोगियां पटरी से उतर गयी. मालगाड़ी में कायला लदा था. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना से रेल परिचालन बाधित हो गयी.

कोर्ट ने शराब माफिया के सामने रखी शर्त, जेल से बाहर जाना है तो 5 गरीब बच्चों की कराओ पढ़ाई
मधुबनी के झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) के कोर्ट ने एक शराब माफिया को गरीब परिवार के पांच बच्चों की तीन माह तक मुफ्त पढ़ाई कराने की शर्त पर जमानत दिया.

खुशखबरी! बिहार का पहला जू सफारी तैयार, खूंखार जंगली जानवरों का आप कर सकेंगे दीदार
बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह 'बबलू' ने बताया कि बिहार का पहला जू सफारी लगभग तैयार है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details