बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top 10 news of bihar today

राजद (RJD) के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोत दी है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव के चेहरे पर कालिख पोती गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के समर्थकों ने गुस्से में ऐसा किया है. आखिर सवाल ये उठता है कि राजद में विभेद की सियासत क्यों है, देखें पूरी रिपोर्ट..

TOP 10 @9 PM
TOP 10 @9 PM

By

Published : Aug 9, 2021, 9:18 PM IST

  1. 'लालटेन' में लगी आग को कौन बुझाए...क्या लालू परिवार में 'पोस्टर' ही सबकुछ है?
    राजद (RJD) के पोस्टर पर किसी ने कालिख पोत दी है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव के चेहरे पर कालिख पोती गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के समर्थकों ने गुस्से में ऐसा किया है. आखिर सवाल ये उठता है कि राजद में विभेद की सियासत क्यों है, देखें पूरी रिपोर्ट..
  2. पोस्टर विवाद पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'JDU में सब एकजुट, गुटबाजी की बात गलत'
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जेडीयू के पोस्टर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसी भी तरह के मतभेद की खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी लोग एकजुट हैं और मजबूती के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
  3. जगदाबाबू को 'हिटलर' बताकर तेजप्रताप ने फिर किया अपमान, NDA की अपील- 'सम्मान बचाने के लिए अब निर्णय लें'
    जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर आरजेडी में 'हिटलर शाही' चलाने और प्रदेश अध्यक्ष की 'कुर्सी की बपौती' समझने का बड़ा आरोप लगाकर तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) घिर गए हैं. एनडीए जहां लालू परिवार पर हमलावर हो गया है, वहीं पार्टी के लिए जवाब देते नहीं बन रहा है.
  4. UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे नीतीश... सवाल पूछा गया तो मुस्कुरा दिए
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को फैसला करना है कि हमें यूपी विधानसभा चुनाव में अकेले जाना है या किसी के साथ गठबंधन करना है. वहीं प्रचार करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अभी बहुत समय है, आगे देखेंगे.
  5. UP विधानसभा चुनाव लड़ेगी मांझी की पार्टी, पहले होगी गठजोड़ की कोशिश
    बिहार में सत्ता पर काबिज एनडीए (NDA) घटक दल JDU और VIP ने यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा पहले ही कर दी है. अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने वहां चुनाव लड़ने की घोषणा की है. हालांकि पार्टी पहले घटक दलों के साथ गठजोड़ का प्रयास करेगी.
  6. अयांश को लेकर बोले CM नीतीश- सरकारी खजाने से मदद देना संभव नहीं
    दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से जूझ रहे पटना के अयांश को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने साफ कर दिया है कि सरकारी खजाने से बच्चे की मदद करना संभव नहीं है.
  7. 'लालू परिवार में 'TTM' गैंग है, जो आपस में ही लड़ेंगे और डूब जाएंगे'
    पिछले कुछ दिनों से आरजेडी में पोस्टर को लेकर विवाद (Poster Controversy in RJD) बढ़ता जा रहा है. अब जेडीयू (JDU) ने इस पर तंज कसा है. प्रवक्ता निखिल मंडल (JDU Spokesperson Nikhil Mandal) ने कहा कि आरजेडी में एक टीटीएम गैंग है, जो आपस में ही लड़ रहा है. इनका भी हाल आने वाले वक्त में यूपी के एक सियासी परिवार के जैसा ही होगा. इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं होगी.
  8. मसूरी गैंगरेप-हत्या: गला काटकर तेजाब से जलाया था, 4 साल बाद 7वां आरोपी बिहार से अरेस्ट
    देहरादून पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के 10 हजार के इनामी आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मामले में 7वां आरोपी है. ये मामला 4 साल पहले साल 2017 की है. अभी भी तीन आरोपी फरार हैं.
  9. खुलासाः तांत्रिक के कहने पर मासूम की हत्या, आंख के खून से बनाया था ताबीज
    बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत फरदा निवासी पवन चौधरी की 8 साल की मासूम पुत्री की हत्या (Sapna Murder Case) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गर्भ धारण के लिए एक तांत्रिक के कहने पर मासूम की हत्या की गई थी. सिर्फ इतन ही नहीं, उस मासूम की आंख निकालकर ताबीज भी बनाया गया था. एसपी जे.जे. रेड्डी (SP JJ Reddy) ने बताया कि इस मामले में तांत्रिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  10. Gaya News: खेल रहे मासूम बच्चों पर गिरी दीवार, 3 की दर्दनाक मौत
    गया जिले में सुबह दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की जान चली गई. दरअसल गुरुआ थानाक्षेत्र के टिकरी गांव में सोमवार की सुबह लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान की दीवार गई. दीवार के मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गया पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details