बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बांका में रेप

बिहार के बांका में एक बेटी ने अपने ही बाप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. टॉप टेन में खबरें और भी है.

टॉप टेन न्यूज
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 2, 2021, 9:12 AM IST

NDA को मिले जनता के मैंडेट का मजाक उड़ा रहे हैं नेता प्रतिपक्ष: संजय जायसवाल
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा 2-3 माह में नीतीश सरकार के गिरने के दावे पर संजय जायसवाल ने कहा कि वह दिवास्वप्न देख रहे है. जो पूरा नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर...

बांका: 7 साल से अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था पिता, सब कुछ जानते हुए भी मां रही चुप
बिहार के बांका में एक बेटी ने अपने ही बाप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में उफान पर नदियों का जलस्तर, बाढ़ की आशंका से सहमे लोग
नेपाल से छोड़े गए ढाई लाख क्यूसेक पानी से छपरा में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अगले 48 घंटे में वाल्मीकिनगर बैराज से छोड़ा गया पानी सारण जिले में पहुंचने की संभावना है. दोनों नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं हर स्थिति से निपटने के लिए आपदा विभाग भी मुस्तैद है.

Flood in Bettiah: लगातार हो रही बारिश के बाद दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन प्रभावित
बेतिया में हो रही बारिश के चलते दर्जनों गांव के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग घरों से निकलकर ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं.

बगहा: बाढ़ के कारण नाले में तब्दील हुई सड़क, सिर्फ फोटो खींचने आए अधिकारी, अब तक नहीं हुआ निर्माण
बगहा के भैरोगंज में दो साल पहले आयी बाढ़ में सड़क टूट गई. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती है. सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है. अधिकारी आते हैं और सड़क की फोटो खींचकर ले जाते हैं. लेकिन निर्माण नहीं हो रहा है.

Bihar Weather Update: बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के सभी जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...

कमला बलान, बागमती सहित कई नदियों का तेजी से बढ़ने लगा जलस्तर, जानें कहां कितना खतरा
बिहार में मानसून के प्रभाव के कारण बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 23 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं, डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर है. इस रिपोर्ट में जानें विभिन्न नदियों का हाल...

पटना हाईकोर्ट ने अमीन नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज की जांच करने का दिया निर्देश
पटना हाईकोर्ट ने अमीन की नियुक्ति में मेधा सूची बनाने में धांधली को लेकर सुनवाई की. इस दौरान जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय की एकल पीठ ने अमीन नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज की जांच करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

हाईकोर्ट का आदेश, उर्दू शिक्षकों की बहाली पर 3 माह में फैसला करे सरकार
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक उर्दू शिक्षकों की बहाली के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने बिहार सरकार को 3 माह में फैसला करने का आदेश दिया है.

Purnia Crime News: बेखौफ अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली, पुलिस मामाल की जांच में जुटी
जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रेलवे गेटमैन गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details