बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar latest news

बिहार में कोरोना ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. गंभीर हालत वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. इलाज के बजाय कोरोना जांच कराने और उसका रिपोर्ट लेकर आने की बात कही जा रही है. ऐसे में मरीज कोरोना जांच केंद्र पर अपने मरीज की जांच करवाने के लिए घंटों कतार में खड़े रह रहे हैं.

bihar top ten news
bihar top ten news

By

Published : Apr 30, 2021, 7:16 PM IST

अस्पताल की चौखट पर तड़प रहा मरीज, लाइन में लगे पिता की बेवसी, कोरोना रिपोर्ट मिलने पर ही होगा इलाज
बिहार में कोरोना ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. गंभीर हालत वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. इलाज के बजाय कोरोना जांच कराने और उसका रिपोर्ट लेकर आने की बात कही जा रही है. ऐसे में मरीज कोरोना जांच केंद्र पर अपने मरीज की जांच करवाने के लिए घंटों कतार में खड़े रह रहे हैं.

भोजपुरः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
एक तरफ कोरोना जहां दिन-प्रतिदिन खतरनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की सांसें लगातार थम रही हैं. आरा के राजेन्द्र अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने पर परेशान परिजनों ने डीएम आवास के बाहर जमकर हंगामा किया.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था.

पटना: PPE किट पहनकर संक्रमितों के घरों को निगम कर्मी कर रहे सैनिटाइज
पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है. अधिकतर संक्रमित मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है. संक्रमित मरीजों के घरों को सैनिटाइज करने के लिए निगम कर्मी पीपीई किट पहनकर पहुंच रहे हैं.

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटों की टक्‍कर में 4 की मौत
साहेबपुर कमाल थाना के रघुनाथपुर गांव के निकट एनएच 31 पर यात्रियों से भरी एक ऑटो और ट्रक के बीच टक्‍कर हो गई. टक्टर में ऑटो पर सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्‍य कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......
बिहार में पहले कोरोना से मौत पर सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही विशेष पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलता था लेकिन आज हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी सरकारी कर्मियों को इसका लाभ दिया जाएगा. साथ ही मौत पर अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.

पटना: सामान्य प्रशासन विभाग ने 4 IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाई
कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर 4 आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की अवधि को बढ़ा दिया है. अब ये अधिकारी 31 मई 2021 तक प्रतिनियुक्त रहेंगे और कार्यभार को संभालेंगे.

बगहा: शादी में शामिल होने आए एक ही परिवार के 3 बच्चों की गंडक में डूबने से मौत
एक परिवार में शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गई जब उस परिवार के तीन बच्चों की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों बच्चे ममेरी बहन की शादी में चखनी आए हुए थे और शुक्रवार को रजवटिया घाट पर नहाने गए थे.

जमुईः विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोलीं- वेंटिलेटर ऑपरेटरों की जल्द होगी बहाली
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने जमुई सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में बताया कि ऑपरेटरों के अभाव में कई वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. अस्पताल में इन वेंटिलेटरों के संचालन के लिए इंटरव्यू के माध्यम से कुशल ऑपरेटरों की 5 मई तक बहाली हो जायेगी.

NMCH के दर पर सिर्फ इंतजार, न ऑक्सीजन न बेड...भटक रहे मरीज
कोविड नाम सुनते ही कितने लोगों के पैर तले जमीन खिसक जाती है. लेकिन सरकार और उनके प्रतिनिधि बड़े-बड़े दावे करना नहीं भूलते. भले ही अस्पताल में कुछ हो चाहे न हो. लेकिन कागज पर बड़े-बड़े काम दिखते नजर आ रहे हैं. एनएमसीएच में भी ऐसे ही बड़े काम हो रहे हैं. मरीज के परिजन ही डॉक्टर बन पल्स चेक करते हैं. ऑक्सीजन भी चढ़ा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details