बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की इस लिस्‍ट में 35 नाम शामिल हैं. इस बार बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यही नहीं, पार्टी अब तक तीनों चरण को मिलाकर 110 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

bihar top ten news
bihar top ten news

By

Published : Oct 14, 2020, 7:03 PM IST

बिहार BJP ने तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 35 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखें सूची
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की इस लिस्‍ट में 35 नाम शामिल हैं. इस बार बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यही नहीं, पार्टी अब तक तीनों चरण को मिलाकर 110 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

बोले अश्विनी चौबे - NDA की आंधी में उड़ जाएंगे महागठबंधन के नेता
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होगा. धीरे-धीरे राजनीति का यह महासमर रोचक होते जा रहा है. इसी कड़ी में एक दिवसीय दौरे पर लंबे समय बाद बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनडीए के सभी प्रत्याशियों के साथ घंटों बैठक की. हालांकि इस बैठक में डुमरांव से एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा शामिल नहीं हुई. वहीं इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित 3 उम्मीदवारों के गले में माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया.

पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर विधानसभा सीट से किया नॉमिनेशन, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगी चुनाव
बिहार के भावी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में रातों-रात सुर्खियों में आई पुष्पम प्रिया चौधरी ने बुधवार को पटना जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी प्राथमिकता उनके क्षेत्र का विकास करना है. वो इसी एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगी.

तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन कर सरकार बनाने का किया दावा
प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भर दिया है. वहीं, नामांकन दाखिल करते के समय उनके साथ तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया.

मनेर विधानसभा सीट से भाई वीरेंद्र ने चौथी बार किया नामांकन, लोगों की लगी हुजूम
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इसी कड़ी में पटना से सटे मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक सह पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने चौथी बार मनेर विधानसभा से नामंकन किया है. वहीं नामंकन करने के बाद उन्होंने मनेर में अपने सर्मथकों के साथ विशाल रोड शो निकाला.

मधेपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव
बिहार चुनाव 202 में मधेपुरा विधानसभा सीट का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव मधेपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है.

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव और काली पांडे कांग्रेस में हुए शामिल
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव और लोजपा के कद्दावर नेता रहे काली पांडे आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं. दिल्ली में दोनों ने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर, राज्यसभा सांसद एवं कैपेंनिंग कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.

बोले चिराग-हमारे दिल में बसते हैं PM, JDU को उनकी तस्वीर की जरूरत, हमें नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर सिसासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे दिल में बसे हुए हैं. लिहाजा पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने की जरूरत जेडीयू और नीतीश कुमार को है. हमें नहीं.

5 बजे कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, दूसरे चरण के उम्मीदवारों पर मंथन
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज यानी बुधवार को होनी है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर यह बैठक शाम 5 बजे से शुरू होगी. बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.

तेजस्वी का ऐलान- सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों की मांग की जाएगी पूरी
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के लिए जाने से पहले उन्होंने एक बार फिर पहली कैबिनेट में 10 लाख नौजवानों को स्थाई सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने लंबे समय चली आ रही नियोजित शिक्षकों की मांग को भी पूरा करने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details