बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका के तिलडीहा में बलि के दौरान भगदड़ की स्थिति, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें.. - etv bihar news

पटना के गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन कार्यक्रम होगा. पूजा समिति की और से 70 फीट का रावण, 65 फीट का मेघनाद और 60 फीट के कुंभ के पुतला का निर्माण किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

bihar top 10 news
bihar top 10 news

By

Published : Oct 5, 2022, 3:01 PM IST

1. पटना के गांधी मैदान में आज होगा रावण दहन, जानें क्या है मुहूर्त
पटना के गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन कार्यक्रम होगा. पूजा समिति की और से 70 फीट का रावण, 65 फीट का मेघनाद और 60 फीट के कुंभ के पुतला का निर्माण किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

2. साइकिल से भारत भ्रमण पर करने निकले छत्तीसगढ़ के युवा योगेश पहुंचे भागलपुर
मन में पर्यावरण प्रेम लिए छत्तीसगढ़ के योगेश कुमार (Cyclist Yogesh Kumar Markam) ने 18 राज्य की 12000 किलोमीटर यात्रा 6 महीने में पूरी कर ली है. साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले योगेश भागलपुर पहुंचे, जहां से वो बंगाल की यात्रा पर निकल गए.

3. बांका के तिलडीहा में बलि के दौरान भगदड़ की स्थिति, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

बांका के तिलडीहा शक्तिपीठ (Tildiha Shaktipeeth of Banka) मंदिर में पाठा बलि को दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बन किया. किसी तरह पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभाला. वहां करीब दस हजार पाठा की बलि दी गई.

4. नालंदा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, अस्पताल ले जाने के दौरान मौतनालंदा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died in Road Accident in Nalanda) हो गई. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव के पास की है. पढ़ें पूरी खबर..

5. नालंदा में बकरी चराने के विवाद में मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
एक युवक को खेत में मवेशी चराने के विवाद में गोली मार (Youth Shot In Nalanda) दी गई है. गोली लगने से वह घायल हो गया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

6. अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार
दुर्गा पूजा के दौरान मेला में लगी एक दुकान में खाना खाने से 15 लोग अचानक बीमार (Many Sick From Food Poisoning In Arwal) हो गए. जबकि दो लोगों की मौत हो गई. सभी बीमार को अरवल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गया है.

7. सीतामढ़ी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, दोस्त को भी किया घायल
सीतामढ़ी में दशहरा का मेला देखने निकले युवक (Youth Murder In Sitamarhi) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

8. जमुई में स्कार्पियो ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
बिहार झारखंड सीमा रेखा (Road Accident In Jamui) के बिशनपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गंभीर रुप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

9. गोपालगंज में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
गोपालगंज में एक महिला का फांसी से झूलता शव (Woman Body Found Hanging from Noose in Gopalganj) मिला है. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

10. रोहतास में सड़क किनारे फेंका मिला नवजात, लोगों ने कहा- कैसी है मां?
रोहतास से मां की ममता को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क किनारे एक नवजात शिशु (Newborn Found In Rohtas) फेंका हुआ मिला, राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details