बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : सीनियर क्योरगी व पूमसे ताइक्वांडो टीम गुवाहटी रवाना, 9 से 11 सितंबर तक नेशनल चैंपियनशिप - बिहार न्यूज

39वीं सीनियर नेशनल क्योरगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप और 12वीं सीनियर नेशनल पूमसे का आयोजन गुवाहाटी में होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए बिहार की टीम बुधवार को रवाना हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार क्योरगी और पूमसे टीम
बिहार क्योरगी और पूमसे टीम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 8:03 PM IST

पटना: 12वीं सीनियर नेशनल पूमसे व 39वीं सीनियर नेशनल क्योरगी ताइक्वांडोंचैंपियनशिप का आयोजन गुवाहटी में हो रहा है. गुवाहाटी के सारुसजयी स्थित करमवीर नवीनचंद्र बरदोलोई एसी इंडोर स्टेडियम, सारुसजयी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 11 सितंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें भाग लेने के लिए बिहार की पुरुष और महिला टीम बुधवार को रवाना हो गई है. इसकी जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी.

ये भी पढ़ें :Sports News: वैशाली में ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियंस सीरीज का आयोजन, 8 राज्यों से 300 खिलाड़ी होंगे शामिल

खेल महानिदेशक ने सौंपी किट : समता राही ने बताया कि "चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडेरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में असम ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का कैंप साई सेंटर में प्रशिक्षक विश्वजीत व साई सेंटर इंचार्ज सी सोमेश्वर राव के देखरेख में आयोजित की गई थी. टीम की रवानगी से पूर्व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने किट भेंट कर शुभकामनाएं दी".

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं : संयुक्त सचिव ने बताया कि इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षा शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार समेत संघ के सभी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने जीत की शुभकामनाएं दी.

टीम इस प्रकार है -:
क्योरगी बालिक :खुशबू कुमारी, रागिनी, मुस्कान, प्रपितमा राज, सर्वया रानी, कामिनी, आयुषी कश्यप व रशिका राजेश, कोच-मणिकांत व मैनेजर संध्या कुमारी.

क्योरगी बालक :आकाश सिंह, विपुल, धीरज, अंकित कुमार सिंह, साकेत, विकेश, निहाल सिंह धीनराज व विवेक प्रकाश, कोच -विश्वजीत कुमार, मैनेजर सुजीत कुमार.

पूमसे एकल: अमन राज, अनन्या, मुन्ना कुमार, धर्मयुग कुमार व रेखा कुमारी.

पूमसे मिक्स : धर्मयुग, मुन्ना व शादिक अख्तर.

पूमसे मिक्स : हर्षराज व क्री राज हंषिका.

मिश्रित बालक : हर्षराज, श्याम कुमार व मनीष

मिश्रित बालिका :अनन्या, क्री राज हंषिका व ज्योति कुमारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details