पटना: राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक महाराष्ट्र के नासिक में किया जा रहा है. इसमें बिहार के 38 जिलों से 46 युवा भाग ले रहे हैं. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देने के लिए नासिक पहुंचेंगे. बिहार के विभिन्न जिलों से बेहतर कलाकारों का चयन किया गया. आज मंगलवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर से कला संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय और विभाग की सचिव हरजोत कौर ने हरी झंडी दिखाकर चयनित कलाकारों को रवाना किया गया.
बिहार टीम नासिक रवाना:राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बिहार के 46 कलाकारों की टीम प्रस्तुति देंगे. कला संस्कृति युवा विभाग की सचिव हरजोत कौर ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक में आयोजन किया जा रहा है."बिहार के 38 जिलों के कलाकारों का कंपटीशन करके सेलेक्शन किया गया. यह 46 वैसे कलाकार हैं जो पहले भी सम्मानित हो चुके हैं.राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने वाले बिहार के कलाकारों के लिए प्रशिक्षक मेकअप आर्टिस्ट को भी साथ में भेजा जा रहा है."उन्होंने कहा कि यह टीम राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके यहां तक पहुंचे हैं.
मोइनुल हक स्टेडियम का होगा निर्माण:मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर स्थिति को लेकर भी जितेंद्र राय ने विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनाने को लेकर बातचीत हुई है. डीपीआर तैयार है और जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं जो सही नहीं है. हम लोग काम करने वाले लोग हैं . स्टेडियम का पुनः निर्माण होना है तो उसमें इस तरह का सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं बनता है.