बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार टीचर्स एसोसिएशन ने निकाला सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च - शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग

पटना में बिहार टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निजी शिक्षण संस्थानों को खोलने देने की मांग की.

बिहार टीचर्स एसोसिएशन
बिहार टीचर्स एसोसिएशन

By

Published : Oct 4, 2020, 4:05 AM IST

पटना:देश भर में अनलॉक 5 में लगभग सभी संस्थानों को खोल दिया गया है. यहां तक कि सिनेमाघरों को भी 50 प्रतिशत सीट के साथ खोलने की इजाजत मिल गई है. लेकिन निजी शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं मिली है. इससे निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों में काफी नाराजगी है.

पटना में सरकार के खिलाफ बिहार टीचर्स एसोसिएशन के लोगों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई. बिहार टीचर्स एसोसिएशन के लोग प्रतिरोध मार्च के तहत कारगिल चौक से रामगुलाम चौक तक जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने सभी को रोक दिया.

बिहार टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिरोध मार्च

शिक्षण संस्थानों को खोलने देने की मांग
प्रतिरोध मार्च में शामिल शिक्षकों ने कहा कि अब हम लोगों के पास भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है . इसलिए सरकार से अनुरोध है कि अब शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी जाए. जिससे कि हम लोगों का भरण पोषण-जीवन यापन हो सके. शिक्षक सुधीर कुमार कहा कि अनलॉक 5 में सबकुछ खोलने की इजाजत दे दी गई है फिर शिक्षण संस्थानों को क्यों नहीं. एसोसिएशन के लोगों ने सरकार के बिजली बिल और किराया माफ करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details