पटनाः जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का शिक्षक संघ ने विरोध किया है. इसको लेकर शिक्षक संघ ने पटना हाईकोर्ट जनहित याचिका दायर की है. शिक्षा विभाग ने 19 जनवरी को सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. जिसका शिक्षक संघ विरोध कर रहा है.
मानव श्रृंखला के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में शिक्षक संघ ने दायर की जनहित याचिका - शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग ने हाल में ही एक पत्र जारी किया था. जिसमें सरकार ने 19 जनवरी रविवार को बिहार के प्रारम्भिक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खुले रहने का आदेश जारी किया है. वहीं, सभी शिक्षकों और कर्मियों को मानव श्रृखंला में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है.
श्रृखंला में शामिल होने का निर्देश
बता दें कि शिक्षा विभाग ने हाल में ही एक पत्र जारी किया था. जिसमें 19 जनवरी रविवार को बिहार के प्रारम्भिक से लेकर 12वी तक के सभी स्कूल खुले रहने का आदेश जारी किया है. वहीं, सभी शिक्षकों और कर्मियों को मानव श्रृखंला में शामिल होने का निर्देश जारी किया है. हालांकि बच्चों के लिए स्वैच्छिक शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है.
पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन
बता दें कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों जल-जीवन हरियाली यात्रा को लेकर बिहार दौरे पर हैं. यात्रा के समापन पर 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. जिसका शिक्षक संघ विरोध कर रहा है.