बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग, कक्षा 6 से 8 के लिए गणित और विज्ञान विषयों के अभ्यर्थियों का सत्यापन

Bihar Teacher Recruitment Counseling: बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की काउंसलिंग की जा रही है. काउंसलिंग के बाद 15 दिनों के ओरिएंटेशन के लिए ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की काउंसलिंग
बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की काउंसलिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 6:45 PM IST

बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की काउंसलिंग

पटनाः बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की काउंसलिंग की जा रही है. सोमवार को प्रधानाचार्य के पद के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई थी. मंगलवार को विद्यालय अध्यापकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई. दूसरे चरण के कक्षा 6 से 8 के गणित और विज्ञान विषय के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई. पटना की गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को काउंसलिंग केंद्र बनाया गया है.

मोबाइल नंबर से आधार लिंक जरूरीः डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ को कई निर्देश दिए हैं. जिन विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों के पास आधार नंबर उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होगा उनकी काउंसलिंग नहीं होगी. सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन मिलान जरूरी है. अभ्यर्थियों का आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करना होगा. अभ्यर्थियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर प्रतिस्थापन के क्रम में मूल क्यूआर कोड से मैच कराना अनिवार्य है.

इस दिन इस विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंगः मंगलवार को कक्षा 6 से 8 के गणित और विज्ञान विषय में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. 27 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी और संस्कृत विषय की काउंसलिंग होगी, कक्षा 9 से 10 के लिए हिंदी और ललित कला के लिए काउंसलिंग होगी. 28 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी और उर्दू विषय, कक्षा 9 और 10 के लिए संस्कृत और संगीत विषय की काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलिंग के बाद 15 दिनों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए भेज दिया गया. ओरिएंटेशन कार्यक्रम जिले के 9 प्रशिक्षण केंद्रों पर शुरू किया जा रहा है.

ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र ःराजकुमार ने कहा कि "गणित और विज्ञान के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में प्रति कैंडिडेट 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है. जितने कागजात लेकर आने को कहा गया था सभी लेकर आए हुए थे. बायोमेट्रिक का भी मिलान कराया गया है. यहां से डायट सेंटर मोकामा में 15 दिनों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए भेजा गया है, जहां औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी जाएगी."

यह कागजात लाना जरूरीः काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में नव नियुक्त शिक्षकों को मूल आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी के अलावा शैक्षणिक प्रमाण पत्र का मूल कागजात लेकर आना है. बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड प्रमाण पत्र जिसमें, आयोग का वाटर मार्क हो. सीटेट, एसटीइटी उत्तीर्णता का मूल प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट फोटो, मूल सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, पैन कार्ड लाना जरूरी है.

15 दिनों का ओरिएंटेशन प्रोग्रामःकक्षा 6 से 8 के शिक्षक अभ्यर्थी रणधीर कुमार ने बताया कि "विज्ञान और गणित विषय कि आज काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आए हुए थे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो गया. मसौढ़ी प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिनों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के लिए उन्हें भेजा गया है. 10 मिनट में उनके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर लिए गए."

यह भी पढ़ेंः

साइबर कैफे से बनवाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, फिर शिक्षिका बनने पहुंच गई DEO ऑफिस

TRE 2.0 की परीक्षा में जीएस, गणित और विज्ञान से जुड़े प्रश्न ने उलझाया, 151 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details