बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम BPSC ने आज नहीं किया जारी

पटना में गहमा-गहमी का माहौल था. कहा जा रहा था कि बिहार के शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है. बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा, पर ऐसा नहीं हुआ.

शिक्षक बहाली प्रतियोगिता का परिणाम जारी
शिक्षक बहाली प्रतियोगिता का परिणाम जारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 8:44 PM IST

पटना:बीपीएससी शिक्षक बहाली प्रतियोगिता का परिणाम आज जारी नहीं किया गया है. पहले कहा जा रहा था कि अभी प्लस टू के लिए ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. प्लस टू में 57602 पदों पर वैकेंसी निकली थी.

पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: रिजल्ट जारी नहीं होने की सूचना से नाराजगी, कोर्ट में जाएंगे बीएड अभ्यर्थी

तीन लाख नब्बे हजार बीएड अभ्यर्थी हुए थे शामिल: बता दें कि शिक्षकों की परीक्षा में बीएड अभ्यर्थी भी सम्मलित हुए थे. इनकी संख्या 3.90 लाख है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया कि प्राइमरी में बीएड अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन सकते हैं. मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है और मामले में 20 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. हालांकि आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि अभ्यर्थी धैर्य रखें.

अगस्त में हुई थी परीक्षा: 1,70,461 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने 24 से 26 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी. इसमें लगभग अस्सी हजार प्रारंभिक शिक्षकों के पद हैं. आयोग ने पहले ही फाइनल आंसर की जारी कर दिया है. ताकि अभ्यर्थी इससे यह सुनिश्चत कर सकें कि जारी कटऑफ से उन्हें ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं या नहीं.

शिक्षकों में खुशी की लहर:सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर वितरित कर दें. इसी कड़ी में आयोग रिजल्ट जारी करने वाला था. कहा तो यहां तक जा रहा है कि जब रिजल्ट प्रकाशित होगा उसके बाद जॉइनिंग लेटर देने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हालांकि अब देखना होगा कि कबतक रिजस्ट प्रकाशित होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details