पटना: राज्य की सबसे बड़ी वैकेंसी, 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में 4 दिन ही बचे हुए हैं. हाल के दिनों में आवेदन का लोड बढ़ा हुआ है. ऐसे में बीपीएससी का सर्वर डाउन हो गया है. इससे अभ्यर्थियों को आवेदन करने में काफी परेशानी हो रही है.
पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment : डोमिसाइल लागू करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम.. अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को लिया आड़े हाथ
BPSC का सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी परेशान:पटना के भिखना पहाड़ी इलाके के तमाम साइबर कैफे में शनिवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई. अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए परेशान नजर आए. अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से कंप्यूटर पर बैठे हुए हैं, लेकिन फॉर्म नहीं भरा जा रहा. आज सुबह से साइबर कैफे में बैठे हुए हैं लेकिन आवेदन फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा.
"2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मेरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म अपलोड हुआ है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म जमा होने में काफी परेशानी आ रही है. बार-बार फोटो अपलोड नहीं ले रहा है. सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अंतिम समय में फेल हो जा रहा है. बीपीएससी का सर्वर बहुत स्लो काम कर रहा है. बीते 3 दिनों से फॉर्म भरने के लिए परेशान हैं."- संजीत कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी
''फॉर्म भरने के लिए 5 जुलाई से ही परेशान हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक दिन में ही भरा गया लेकिन उसके बाद से आवेदन फॉर्म अपलोड नहीं ले पा रहा है. सर्वर बहुत स्लो काम कर रहा है और लगभग सभी अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म जमा करने में काफी परेशानी हो रही है.''-अनूप कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी
''3 दिनों से फॉर्म भरने के लिए परेशान हैं लेकिन सर्वर स्लो रहने के कारण फॉर्म भरने में काफी दिक्कत आ रही है. सर्वर से जुड़ी समस्या को लेकर अभ्यर्थियों ने बीपीएससी को मेल भी किया है. मैं आयोग के अध्यक्ष से अपील करूंगा कि सर्वर की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करें ताकि स्पीड तेज हो. आज सुबह से साइबर कैफे में फॉर्म भरने के लिए बैठे हुए हैं. लेकिन 5 से 6 घंटे में मात्र 2 फॉर्म भरे गए हैं.''- कुंदन कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों ने की आयोग से अपील: अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से अपील की है कि सर्वर ठीक किया जाए. साथ ही आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि को भी कुछ दिनों के लिए बढ़ाया जाए ताकि अभ्यर्थी तनावमुक्त होकर आवेदन कर सकें. अभी के समय फॉर्म भरने में 4 दिन ही शेष बच गए हैं लेकिन लाखों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए हैं.
इस वजह से सर्वर हुई डाउन: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि शुरू में कम आवेदन आ रहे थे. सर्वर ठीक से काम कर रहा था. अब आवेदन की संख्या बहुत बढ़ी है, इसलिए सर्वर पर लोड है. अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है.
''सर्वर डाउन होने से समय का नुकसान होने की स्थिति में ही जितना समय सर्वर डाउन रहा, उतना समय ही कंपनसेट करेंगे. निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा ली जाएगी.''-अतुल प्रसाद,अध्यक्ष,बीपीएससी
12 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि: बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त को दो पाली आयोजित होगी. कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 और 10 और 11 व 12 के शिक्षक के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी. संबंधित विषय में अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा. 12 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदकों में अब तक सिर्फ पांच हजार ही नियोजित शिक्षक हैं.
विरोध कर रहा शिक्षक संघ: अब तक मात्र 5 हजार नियोजित शिक्षकों ने ही आवेदन किया है. शिक्षक संघ इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहा है. संघ ने नियोजित शिक्षकों के आवेदन नहीं करने का अभियान चला रखा है.
11 जुलाई को विधानसभा घेराव की तैयारी:डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर भी हंगामा मचा हुआ है.शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में पूरे राज्य के शिक्षक 11 जुलाई को राजधानी पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है लेकिन शिक्षकों का कहना है कि वह 11 जुलाई के दिन सीएल लेकर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना आएंगे.