पटना : बिहार लोक सेवा आयोग में टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है. घोषणा के अनुसार अगस्त माह में परीक्षा ली जाएगी. इस घोषणा को बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी एग्जाम कैलेंडर में भी अपडेट कर दिया है.
ये भी पढ़ें - Bihar Niyojit Shikshak : निगरानी विभाग के पास अभी भी नहीं पहुंचे 75 हजार शिक्षकों के लापता फोल्डर
कब है परीक्षा की तारीख: बीपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगस्त माह में 19, 20, 26 और 27 अगस्त को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ बीपीएससी ने यह भी अपडेट किया है कि 170461 वैकेंसी के लिए परीक्षा होगी.
BPSC चेयरमैन ने अग्सत में परीक्षा की कही थी बात : ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी थी कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन बहुत जल्द टीचर नियुक्ति परीक्षा का आयोजन करेगा. उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया था कि यह परीक्षा अगस्त माह में हो सकती है तथा इस बारे में जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं :बता दें कि गुरुवार को ही बीपीएससी की तरफ से होने वाली विद्यालय शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए नियोजित शिक्षकों की उम्र सीमा को भी शिथिल कर दिया गया था. शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अब परीक्षा के लिए उनकी उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होगी. साथ ही साथ 2019 में एसटीईटी पास करने वाले ट्रेंड अभ्यर्थियों को पहले प्रयास के लिए उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दिए जाने की भी अधिसूचना जारी की गई थी.