पटना:गणतंत्र दिवस परेड में 'जल जीवन हरियाली मिशन' पर आधारित बिहार सरकार की झांकी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. प्रस्ताव के खारिज होने का मतलब यह है कि राजधानी में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होगा.
पिछले 6 वर्ष के बाद इस बार भी बिहार द्वारा भेजी गई झांकी का विषय केंद्र ने नामंजूर कर दिया है. जल जीवन हरियाली विषय पर झांकी प्रस्तुत करने के लिए बिहार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, जिसे नामंजूर किया गया.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इसी विषय पर 2020 में भी झांकी निकालने के लिए बिहार ने अनुमति मांगी थी. अब समझ से पड़े है कि आखिर जब 2020 में जिस विषय पर झांकी निकालने से केंद्र ने मना कर दिया तो फिर बिहार के अफसरों ने उसी विषय को 2021 में भी केंद्र को क्यों भेजा.