पटना:यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्र लगातार पटना एयरपोर्ट (bihar students returned from ukraine to patna airport) पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी मुंबई से 8 बच्चे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने जो सूची जारी की है, उसके अनुसार अभी तक 538 बिहारी बच्चे जो यूक्रेन में फंसे हुए थे पटना पहुंच चुके हैं. जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाया गया है.
पढ़ें-यूक्रेन से लौटे छात्रों का भविष्य अधर में, सरकार से अपील-मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाए
यूक्रेन में फंसे 100 छात्र पहुंचे पटना एयरपोर्ट: हेल्प डेस्क के जरिए बच्चों के घर का पता लिया जाता है. उसके बाद एयरपोर्ट से चार पहिया वाहन से उनके घरों तक उन्हें पहुंचाया जाता है. साथ ही यूक्रेन से जो बिहारी बच्चे पटना एयरपोर्ट पर आते हैं उन्हें नाश्ते का पैकेट और पानी का बोतल भी जिला प्रशासन द्वारा दिया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही आदेश दिया था कि बिहारी बच्चे जो यूक्रेन से भारत लाए जा रहे हैं, उन्हें भारत के किसी भी एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट तक राज्य सरकार अपने खर्चे पर लाएगी. आज भी विभिन्न विमानों से पटना एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा बच्चे पहुंच थे. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा और पूरी व्यवस्था देखने को मिली.
पढ़ें-यूक्रेन से पटना पहुंचे 48 छात्र, बोले- 'हमारे दोस्तों को भी जल्द वापस लाएं, वहां बुरे हैं हालात'