पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूली बच्चों के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के छठे संस्करण का प्रसारण 27 जनवरी को शुरू हो गया है. जिसमें देश भर के विद्यालयों से बच्चें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर रहे हैं. खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और इन्हीं बच्चों के कंधे पर देश की नींव होती है. पटना के छात्रों ने भी पीएम मोदी से कई सवाल किए. छात्रों के मन मे कई सवाल थे जिसका जवाब वे पीएम मोदी की जुबानी सुनना चाहते थे.
पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2023: पटना की प्रियंका ने पूछा PM मोदी से सवाल- 'रिजल्ट ठीक नहीं आया तो..'
पटना के छात्रों का पीएम मोदी से सवाल: बच्चों को कभी पढ़ाई के प्रति या परीक्षा के समय घबराहट नहीं हो इसको लेकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 2018 से किया जाता रहा है. पटना के बांकीपुर स्थित गोलघर में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा को सुनने के लिए पहुंचे.
छात्रों ने पूछे दिल छूने वाले सवाल: पटना के कई विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा पे चर्चा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. बांकीपुर विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन के द्वारा पटना के गोलघर प्रांगण में बड़ा सा डिस्प्ले लगाया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने परीक्षा की चर्चा को सुना. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ छात्रों से बात की और जानना चाहा कि वे पीएम मोदी से क्या पूछेंगे. एक छात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के अंदर जो जज्बा देश के प्रति और कर्म के प्रति है, उससे हम लोग काफी कुछ सीखने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं एक छात्र ने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं काफी कुछ सीख रहा हूं. उनकी माता का देहांत हो गया था, फिर भी वह अपने कर्म के प्रति लगातार तत्पर थे.
"कुछ दिन पहले पीएम मोदी जी की मां का देहांत हो गया था. मां की काम क्रिया संपन्न होने के बाद वे तुरंत ही देश के काम में लग गए. हम जानना चाहते हैं कि उनके अंदर इतना साहस और संयम कैसे है. हम कैसे साहस और संयम से परीक्षा दें यह जानना चाहते हैं."- छात्र