पटना:बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Mini Gun Factory Exposed In Khagaria) किया है. छापेमारी के दौरान 2 हथियार तस्कर विष्णु देव मुखिया और चंदेश्वरी मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Gopalganj News: बिहार STF ने पांच साइबर अपराधियों को गोपालगंज से दबोचा
भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद: गिरफ्तार तस्कर विष्णु देव मुखिया खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि चंदेश्वरी मुखिया पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना का मूल निवासी है. इनके पास से एसटीएफ की विशेष टीम ने 315 बोर की दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो खोखा, 315 बोर राइफल का 4 बैरल, 1 मैगजीन, 4 ट्रिगर और 4 फायरिंग पिन बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्तार तस्करों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें:Bihar Crime News: STF ने कुख्यात अपराधी अकबर अली सहित 4 अपराधियों को दबोचा
शिवहर जिला से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार: इधर, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सीतामढ़ी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी मोहम्मद इरफान आलम को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के रूपौली बांध से हुई है. टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. कुख्यात अपराधी के विरुद्ध सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में लूट और रंगदारी के कई कांड दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.