पटना:बिहार एसटीएफ को मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory) के मामले बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार एसटीएफ (Bihar STF) की विशेष टीम द्वारा दुमका पुलिस (Dumka Police) के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान भारी संख्या में अवैध अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा सहित हथियार बनाने के औजार के साथ चार लोग गिरफ्तार हुए हैं.
यह भी पढ़ें -मुर्गी फार्म में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, वैशाली पुलिस ने मारा छापा
मामला झारखंड राज्य के दुमका जिला अंतर्गत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है. एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, गिफ्तार हुए हथियार तस्करों की पहचान लकी प्रसाद, मोहम्मद रियाज, भरत महतो और महादेव महतो के रूप में हुई है.