पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने पूर्णिया जिला पुलिस के सहयोग से इनामी कुख्यात वांछित अपराधी पवन सिंह (Criminal Pawan Singh Arrested from Purnea) पिता स्वर्गीय ज्ञानचंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस अपराधी पर पूर्णिया में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. उसका साथ एसटीएफ की टीम ने उसके सहयोगी अपराधी धीरज यादव पिता भूदेव यादव को पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी.
पढ़ें-पूर्णिया में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस गिरफ्त में 6 कुख्यात, कई हथियार बरामद
अपराधियों के पास से कई सामान बरामद: एसटीएफ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधियों के पास से 9 mm देसी पिस्टल, 1 देसी करवाइन, 30 जिंदा गोली, एक खोखा, दो मैगजीन, दो सीलिंग, लाल रंग की पुलिस की बेल्ट और पोच बरामद किया गया है. कुख्यात अपराधी पवन सिंह का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ टीकापट्टी थाना और कुरसेला थाना में 5 से अधिक मामले दर्ज है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी: एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी पवन सिंह और धीरज यादव की तलाश एसटीएफ की टीम को काफी दिनों से थी. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सचिव का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद से पूर्णिया क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिलेगी. फिलहाल दोनों गिरफ्तार अपराधियों से एसटीएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है.