बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार एसटीएफ ने दो कुख्यात अपराधियों को बेगूसराय से किया गिरफ्तार

बिहार STF ने दो कुख्यात अपराधियों को दबोचा (Bihar STF Arrested Two Criminals) है. उनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय जिले से हुई है. दोनों पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. काफी दिनों से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी.

बिहार एसटीएफ ने दो कुख्यात अपराधी को दबोचा
बिहार एसटीएफ ने दो कुख्यात अपराधी को दबोचा

By

Published : Dec 31, 2022, 6:47 PM IST

पटना:बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. STF की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला से कुख्यात वांछित अपराधी रंजीत महतो उर्फ रंजीत शुक्ला और अनमोल कुमार सिंह को गिरफ्तार (Two Criminals Arrested In Begusarai) किया है. दोनों की गिरफ्तारी जिले के नगर थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दरअसल, एसटीएफ को दोनों अपराधियों के ठिकाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:बिहार में हाईटेक हुए तस्कर: कूरियर से शराब तस्करी, डिलीवरी नहीं करने पर कर्मचारी को काम से निकाला

दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले: जानकारी के मुताबिक अपराधी रंजीत महतो उर्फ रंजीत शुक्ला (Criminal Ranjeet Mahto Arrested ) ने जून 2018 में बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर निवासी सतेंद्र सिंह उर्फ विपिन सिंह की हत्या कर दी थी. जिसमें यह दोनों गिरफ्तार अपराधी नामजद थे. रंजीत महतो उर्फ रंजीत शुक्ला का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. उसके खिलाफ बेगूसराय के मुफस्सिल थाना में करीबन 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान: वहीं कुख्यात अपराधी अनमोल कुमार सिंह के खिलाफ बेगूसराय के बलिया थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार एसटीएफ द्वारा लगातार वांछित अपराधी और नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत इन दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर सुनिश्चित हो पाई है. दोनों कुख्यात अपराधियों की तलाश काफी दिनों से थी. बिहार एसटीएफ उनके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना में अंतरजिला हाईवे लुटेरा गिरोह का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढे़ं-सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details