बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार STF ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस बरामद - bihar stf action

बिहार एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दो बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार STF ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
बिहार STF ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 10:51 PM IST

पटना:बिहार एसटीएफ ( Bihar STF ) की टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और नवगछिाय पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो हथियार तस्कर (Arms Smuggler) को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. बता दें कि एसटीएफ को इन दोनों हथियार तस्करों को काफी दिनों से तलाश थी.

ये भी पढ़ें : बिहार STF ने कुख्यात अपराधी सुधीर राय को किया गिरफ्तार

बिहार STF और नवगछिया पुलिस ने पटना के सालिमपुर थाना इलाके के आर्म्स सप्लायर रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं बख्तियारपुर थाना इलाके के हथियार तस्कर रंजय कुमार को पकड़ा है. दोनों के पास 220 राउंड जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. एसटीएफ और नवगछिया पुलिस की विशेष टीम ने नवगछिया के सिंधिया मकनपुर में छापेमारी कर ये कार्रवाई की है.

जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ ट्रेन पकड़कर जाने वाले हैं. इसी दौरान सिंधिया मकनपुर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान दोनों युवकों को पकड़ा गया जिसकी की सूचना एसटीएफ ने पहले से ही नवगछिया पुलिस को दे रखी थी.

बता दें कि इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक विशेष टीम का गठन किया. जिसका नेतृत्व खुद एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी,अशोक कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी बसंती टूडू, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार नीरज कुमार एवं एसटीएफ के जवान शामिल थे.

देखें वीडियो

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बिहार एसटीएफ की सूचना पर नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है. इस उपलब्धि में शामिल सभी लोगों को सम्मानित किया जाएगा .

बता दें कि बिहार एसटीएफ ने बीते गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी सुधीर राय को डाक बंगला चौक बेगूसराय से गिरफ्तार किया था. जिसके पास से लोडेड सिक्सर पिस्तौल, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. बात दें कि कुख्यात अपराधी अभिषेक राय के खिलाफ गढ़पुरा बेगूसराय और समस्तीपुर के हसनपुर में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें :STF की बड़ी कार्रवाई, 500 जिंदा कारतूस के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 9, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details