पटना: जमुई के मुखिया मर्डर केस (Jamui Murder Case) में अभियुक्त को बिहार एसटीएफ ने दौड़ाकर उठा लिया. ये वाकया पटना हाईकोर्ट के गेट नंबर-4 पर हुआ. इस दौरान इलाके में सनसनी फैल गई. कई तरह की अफवाहें उठने लगीं. हालांकि थोड़ी देर बाद क्लियर हो गया कि ये कार्रवाई बिहार एसटीएफ ने की है. तब जाकर लोगों की जान में जान आई.
ये भी पढ़ें-दूसरी शादी का प्रलोभन देकर छपरा से बांका बुलाया, फिर चेहरे को चाकू से चीर दिया
गिरफ्तारी से उड़ी किडनैपिंग की अफवाह: दरअसल, जमुई के मुखिया मर्डर केस का आरोपी पटना हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 के आसपास घूम रहा था. एसटीएफ को इसके इनपुट मिल चुके थे. उसने प्लानिंग करके आरोपी को दौड़ाकर पटना हाईकोर्ट के गेट पर उठा लिया. सादी वर्दी में पुलिस के होने से लोगों को लगा कि किसी ने हाई सिक्योरिटी जोन से किसी को किडनैप करने की हिमाकत की है. इस मामले की पुष्टि खुद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने की है.
गिरफ्तार आरोपी की हुई पहचान: गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान मोहम्मद सिकंदर के रूप में की गई है. बता दें कि सिकंदर के खिलाफ एक साल पहले जमुई के लझुआर थाना क्षेत्र में मुखिया प्रकाश महतो की हत्या का आरोप है. तभी से ये फरार चल रहा था.