पटना: गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद और दानापुर में छापेमारी किया. इस क्रम में जहानाबाद जिले से दो कुख्यात नक्सली परशुराम सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, दानापुर के गजाधर चक में कुख्यात नक्सली गौतम सिंह को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:खगड़िया: राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, सहयोगी की मौके पर मौत
अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तार नक्सली के पास से चार दो डेटोनेटर, हैंडग्रेनेड, अर्धनिर्मित हैंडग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर समेत अन्य कई हथियार बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. कुख्याता नक्सली जहानाबाद के बिसतौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
नक्सलियों को दिए जाते थे हथियार
उक्त नक्सलियों द्वारा हथियार और विस्फोटक सामान बिहार एवं झारखंड के नक्सलियों को आपूर्ति किया जाता था. यह लोग कुख्यात नक्सली लीडर स्वर्गीय अरविंद सिंह उर्फ देव कुमार सिंह के सहयोगी रहे हैं.