पटना:बिहार एसटीएफ की टीम (Bihar STF team) को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने औरंगाबाद पुलिस (Bihar STF special team Aurangabad Police) की मदद से कुख्यात इनामी नक्सली को गिरफ्तार (Notorious naxalite arrested) कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ मौलवी और शिबू उर्फ अंजुमन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बिहार STF टीम की मधुबनी में कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़, 6 गिरफ्तार
पचास हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार:दोनों नक्सली को मदनपुर थाना कांड संख्या 364/21 के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली नजीबुल्लाह के खिलाफ कई थानों में 33 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. इसपर पचास हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था.
कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था नक्सली:पचास हजार का इनामी नक्सली नजीबुल्लाह फरवरी 2019 में लूटुआ गया थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. इसके अलावा जुलाई 2019 में औरंगाबाद थाना (Aurangabad police station) अंतर्गत सतनदिया नाला क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में भी यह शामिल था. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारा गया था. वहीं मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुआ था. इसके अलावा नक्सलियों के द्वारा दिसंबर 2018 में देव थाना के सूची बीघा गांव स्थित ट्रांसपोर्टर सुनील सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही तीन बस समेत सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-वांटेड अपराधी लक्ष्मण राम को STF ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं कई संवेदनशील मामले