पटना: बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल एसटीएफ ने राज्य में शांति व्यवस्था और कानून स्थापित करने के लिए नक्सल संगठित अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है. एसटीएफ ने साल 2022 में कुल 57 नक्सलियों को गिरफ्तार (Bihar STF Arrested 57 Naxalite Arrested) किया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार 57 नक्सलियों में पांच नक्सली पर 50 हजार और एक नक्सली गोपाल दास पर एक लाख रुपये का इनाम सरकार ने रखा था.
यह भी पढ़ें:नक्सलियों को संसाधन मुहैया कराने वाला जानकी कोड़ा पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ में खोले कई राज कई राज
वर्ष 2022 में 283 वांटेड अपराधी गिरफ्तार: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) के अनुसार वर्ष 2022 में कुल 283 मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 15 अपराधी पर 50 हजार तथा चार अपराधी पर 25 हजार का इनाम रखा गया. इसके अलावा साल 2022 में कुल 14 रेगुलर हथियार भी जप्त किया गया है. जिसमें तीन AK-47, एक AK-56 भी शामिल हैं. साथ ही पुलिस से लूटी गई पांच हथियार को भी बरामद किया गया है.