पटना:बिहार एसटीएफ की टीम(Bihar STF Team) को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी राकेश कुमार (Notorious Criminal Rakesh Kumar) को गिरफ्तार किया है. वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से वैशाली जिला का कुख्यात अपराधी राकेश साहनी उर्फ राकेश कुमार को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. राकेश कुमार पिता रामदेव साहनी थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर को महुआ वैशाली थाना कांड मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला के कुल गांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढें-कुख्यात नक्सली लल्लू यादव गिरफ्तार, बिहार STF को कई दिनों से थी तलाश
बिहार STF ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार :दरअसल, कुख्यात अपराधी के खिलाफ महुआ वैशाली थाना कांड संख्या 372/22 के तहत जून 2022 को मामला दर्ज किया गया था. जिसमें महुआ थाना क्षेत्र के कृष्ण ज्वेलर्स दुकान से लगभग 5 किलो सोना जिसकी कीमत 2 करोड़ और चांदी का बर्तन मिलाकर 100 किलो जिसकी कीमत 50 लाख रुपए एवं 200000 लाख नकद लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.