बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसकी लगेगी लॉटरी? इंतजार खत्म, आज शाम 4 बजे जारी होगा STET का रिजल्ट - एसटीईटी का रिजल्ट जारी होगा

बिहार एसटीईटी 2019 का रिजल्ट आज आएगा. पटना हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था. उसके बाद से ही बिहार बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुट गया था.

STET का रिजल्ट
STET का रिजल्ट

By

Published : Mar 12, 2021, 12:54 PM IST

पटना: लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे बिहार एसटीईटी अभ्यर्थियों के लिए आज खुशखबरी मिल सकती है. सूचना के अनुसार सरकार शाम तक 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी रिजल्ट जारी कर देगी.

शाम में रिजल्ट किया जाएगा घोषित
बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटीका आयोजन पिछले वर्ष जनवरी महीने में हुआ था. ऑनलाइन परीक्षा लेने के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे जाने को लेकर हंगामा किया था. ऐसे अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर भी की थी. वहीं आज शाम 4:00 बजे 37 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा. बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत 7 घायल

हाईकोर्ट ने दिया था आदेश
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑनलाइन परीक्षा आयोजन को सही ठहराते हुए रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था. इसके बाद आज शिक्षा विभाग ने शाम 4:00 बजे एसटीईटी का रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें:नामांकन से पहले शुभेंदु बोले, भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे

कई अधिकारी रहेंगे उपस्थित
बता दें कि रिजल्ट घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर शिक्षा विभाग के सभागार में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details