पटना: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) रिजल्ट का इंजतार कर रहे हजारों उम्मीदवारों की इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने STET Result 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 24599 छात्र सफल हुए हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस वार्ता में, बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एसटीईटी 2019 के परिणाम घोषित किया है. इस दौरान, शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार और बीएसईबी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. पेपर- 1 में 16068 और पेपर-2 में 8531 अभ्यर्थी सफल हुए. बोर्ड ने 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया है. एसटीईटी का रिजल्ट घोषित होने से हजारों युवाओं को शिक्षक की नौकरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए परिणाम जारी, पटना से LIVE