पटना: लॉकडाउन के दौरान राज्य महिला आयोग अब हाईटेक हो गया है. इस मामले पर आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि सुनवाई के लिए फिरियादियों को कार्यालय नहीं आना पड़े, इसके लिए घर से ही मामले की सुनवाई और नोटिस भेजा जाएगा.
'घर बैठे होगी मामले की सुनवाई'
दिलमणि मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. इस दौरान आयोग के कार्यालय बंद थे. जिस वजह से वर्तमान में हजारों से अधिक मामले पेंडिग पड़े हुए हैं.
ऑनलाइन होगी मामले की सुनवाई
आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने बताया कि लगभग तीन महीने बाद आयोग में कार्य शुरू हुआ था. लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया. अधिक केस जमा होने के कारण आयोग ने संक्रमण काल में भी सुनवाई करने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान कार्यालय तो बंद रहेगा. लेकिन मामले की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी.