पटना:बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) द्वारा 10 आरओबी(Rail Over Bridge) का निर्माण कराया जाएगा. बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि अभी 10 आरओबी के निर्माण परियोजना पर काम चल रहा है. सभी आरओबी के निर्माण पर 438.37 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें-बाढ़ से नुकसान का आकलन करने 6 सितंबर को बिहार आएगी केंद्र सरकार की टीम
सात आरओबी का निर्माण राज्य उच्च पथ संख्या 56, 50, 75, 79, 73, 89 और 8 पर होगा. तकनीकी अनुमोदन (Technical Approval) के बाद विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दी गई है. शेष तीन आरओबी का निर्माण राज्य उच्च पथ संख्या 98 पर तीन जगह होगा. आरओबी का प्राक्कलन (Estimate) मध्य-पूर्व रेलवे, गुवाहाटी को स्वीकृति के लिए दिया गया है.
बता दें कि बीएसआरडीसीएल द्वारा एसएच 56 (दरभंगा-कुशेश्वर स्थान रोड) पर 1521.92 मीटर, एसएच 50 (दरभंगा-समस्तीपुर रोड) पर 801.05 मीटर, एसएच 75 (दरभंगा-मधवापुर पथ) पर 811.60 मीटर, एसएच 79 (डुमरांव-भोजपुर पथ) पर 719.08 मीटर, एसएच 73 (श्याम कोईरिया-मसरख पथ) पर 1370 मीटर, एसएच 89 (सीवान-सिसवन रोड) पर 1527 मीटर, एसएच 8 (हिसुआ-नवादा-पकरीबरमा पथ) पर 1090.74 मीटर और एसएच 98 (कटिहार-बलरामपुर पथ) पर 981.9 मीटर लंबे आरओबी का निर्माण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें-तीसरी लहर की आहट: पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत, दो भर्ती