अनलॉक 2 : Day-2
बिहार समेत पूरे देश में अनलॉक 2 लागू है. मास्क लगाना अनिवार्य है. बिहार में बगैर मास्क लगाने वालों का चालान काटा जाएगा. पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में लेकर जिला प्रशासन अपने स्तर से निर्णय लेने को स्वतंत्र है. नालंदा, नवादा, मुंगेर, मधुबनी, भोजपुर, गोपालगंज आदि जिलों में तो चालान काटने की कार्रवाई शुरू भी हो गई है. राजधानी पटना में डीएम कुमार रवि ने भी इसे लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.
कैबिनेट की बैठक
आज बिहार में कैबिनेट की बैठक की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. सूत्रों की मानें, तो बिहार सरकार संभावित बाढ़ और कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा भी कर सकती है.
आरजेडी ज्वाइन करेंगे जेडीयू नेता
आज जेडीयू के कई नेता आरजेडी ज्वाइन करेंगे. प्रदेश कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस दौरान मौजूद रह सकते हैं. बिहार चुनाव के चलते बिहार में दल बदल तेजी के साथ हो रहा है. हाल ही में राजद के पांच एमलसी जदयू में शामिल हुए हैं.
भाजपा नेताओं की वर्चुअल रैली
आज भी कई जगहों पर भाजपा की वर्चुअल रैली होगी. सोनपुर में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, हाजीपुर में बीजेपी सांसद नित्यानंद राय, सीवान में संजय जायसवाल, मोतिहारी की हरिसिद्धि विधानसभा में नंदकिशोर यादव, मधुबनी में मंगल पांडेय और नोखा में संजय जायसवाल वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.