पटना: पटना में कार्यरत BSHB (Bihar State Housing Board) के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) प्रकाश चंद्र राजू को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के पर्सनल सेक्रेटरी के नाम से धमकी भरा कॉल आया है. कार्यपालक अभियंता के मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी में कहा कि अगर मेरा काम नहीं हुआ तो देख लेंगे.
यह भी पढ़ें-बेतिया: दैनिक उर्दू अखबार के पत्रकार को जान मारने की मिली धमकी, पुलिस से मिला कार्रवाई का आश्वासन
कार्यपालक अभियंता को धमकी
यह धमकी बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद्र राजू को फोन पर मिली है. पीड़ित कार्यपालक अभियंता ने इस बात की लिखित शिकायत सोमवार की दोपहर पटना के राजीवनगर थाने में की है.
'हाल के दिनों में थाने के पुलिसकर्मियों के सामने ही इलाके के एक बड़े भूमाफिया ने मुझे जान मारने की भी धमकी दी थी. इसकी जानकारी मैंने पुलिस को दी. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो भू माफिया भाग निकला.'-प्रकाश चंद्र उर्फ राजू, कार्यपालक अभियंता
मामले की शिकायत
पीड़ित ने बताया कि जिसने फोन पर धमकी दी है, वह अपने आप को मध्य प्रदेश के एक पूर्व सीएम का पर्सनल सेक्रेटरी बता रहा था. वहीं, थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें कार्यपालक अभियंता द्वारा शिकायत दी गई है, जिसे एफआईआर में तब्दील कर दिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
हो सकती है बड़ी परेशानी
अभियंता ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने कहा कि सुनील सिंह की पत्नी रीता सिंह मेरी दीदी की करीबी है. अगर उनकी मदद नहीं की तो आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. इसके साथ ही फोन करने वाले ने कार्यपालक अभियंता से सोमवार को ऑफिस जाकर सभी कागजात उपलब्ध कराने को भी कहा.
गौरतलब है कि सुनील सिंह को पुलिस ने बीते दिनों रामनगरी से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सुनील सिंह समेत कई लोगों पर जमीन पर कब्जा करने को लेकर गोलीबारी करने का आरोप अभियंता ने लगाया था और प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: मुखिया से 10 लाख की रंगदारी की मांग, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी