पटना: दीपावली में आगजनी की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
दिवाली के मद्देनजर अलर्ट मोड पर बिहार राज्य अग्निशमन विभाग - पटना में छज्जू बाग
दिवाली को लेकर बिहार राज्य अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. विभाग के हजारों जवान दिवाली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे है. पटना के छज्जू बाग राज्य अग्निशमन विभाग के कार्यालय में मौजूद कर्मचारी किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं.
अलर्ट मोड में अग्निशमन विभाग
पटना के छज्जू बाग स्थित राज्य अग्निशमन विभाग कार्यालय में मौजूद कर्मचारी बताते हैं कि यह कार्यालय पूरे बिहार के हर जिलों की मॉनिटरिंग करता है. दिवाली के दौरान विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बिहार के किसी कोने में अगलगी जैसी घटना होने पर छज्जू बाग स्थित बिहार राज्य अग्निशमन विभाग कार्यालय में बैठे अधिकारी उस जिले के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करेंगे. और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश देंगे.
किसी भी परिस्थिति से निपटने की है तैयारी
बताया जा रहा है कि आग लगने की जानकारी विभाग को मिलते ही चंद मिनटों में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वाटर टैंक लेकर घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं. दिवाली को लेकर विभाग के सभी कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है.