पटना: बिहार राज्य ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य के ऊपर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने और राज्य के औषधि नियंत्रक के ऊपर सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से नीतीश कुमार को चेतावनी दी है कि राज्य में बंद हो रहे दवा उद्योग को बचाने हेतु अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो सभी कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.
बिहार ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव शशि रंजन सिंह ने कहा है कि राज्य औषधि नियंत्रक के ऊपर और सहयोगात्मक रवैया के कारण राज्य के दवा उद्योग बंद होने के कगार पर हैं . यहां तक कि सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस भी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा है कि जब संघ द्वारा औषधि नियंत्रक के क्रियाकलापों से संबंधित आवेदन मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को दिया गया, तो इसका जांच का जिम्मा आरोपी राज्य औषधि नियंत्रक को ही दे दिया गया जो कि कहीं से भी सही नहीं है.