पटनाः बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के ने गुरूवार को पटना के अनुमंडल ऑफिस में प्रदर्शन किया. संविदा कर्मी पिछले 1 अगस्त से ही हड़ताल के साथ अवकाश पर हैं. बिहार राज्य के सभी कार्यालयों में जन विरोधी कार्य पूरी तरह ठप कर दिया गया है.
संविदा कर्मियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो सभी विभाग के कार्यालय में संविदा कर्मियों द्वारा सरकार के विरोध बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बिहार राज्य संविदा कर्मियों ने 1 अगस्त से अपने कामकाज को पूरे बिहार में ठप कर दिया है. इनका साफ तौर पर कहना है कि हमारी वेतनमान काफी दिनों से लंबित है, जिसको लेकर हम लोग लगातार आंदोलन करते रहे हैं.
प्रदर्शन करते बिहार राज्य संविदाकर्मी 'सरकार की द्विपक्षीय नीति से हमलोग परेशान हैं. समिति की भी बैठक 2 साल से लंबित पड़ी हुई है. जिसको लेकर हम लोग लगातार आंदोलन करते रहे हैं. अगर इस बार सरकार नहीं मानती है तो पूरे बिहार के संविदा कर्मी जमकर आंदोलन करेंगे'.
संतीश कुमार, अध्यक्ष बिहार राज्य संविदा कर्मी
विरोध करते बिहार राज्य संविदा कर्मी 2 साल से लंबित है वेतनमान
बिहार राज्य संविदाकर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतीश कुमार ने ये भी कहा कि हम लोगों का वेतनमान 2 साल से लंबित पड़ा हुआ है. समिति की बैठक भी काफी दिनों से लंबित है. सरकार बेल्ट्रॉन कंपनी के द्वारा फिर से परीक्षा के जरिए नियुक्ति करा रही है. हम लोग आज पटना के अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर सरकार हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है तो पूरे बिहार के पांच से छह लाख संविदा कर्मी उग्र प्रदर्शन करेंगे'.