बिहार

bihar

ETV Bharat / state

13 दिसंबर को होगी बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन की परीक्षा: हाईकोर्ट - Decision of Patna High Court

पटना हाईकोर्ट ने बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप डी के इंटर स्तरीय प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा को 13 दिसंबर को कराए जाने का निर्देश दिया है.

Bihar Staff Selection Commission
Bihar Staff Selection Commission

By

Published : Dec 10, 2020, 3:09 AM IST

पटना:हाईकोर्ट ने बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन ‌द्वारा ग्रुप-डी के इंटर स्तरीय प्रतियोगिता की मुख्य परीक्षा पूर्व की कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को कराए जाने का निर्देश दिया है. बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन की अपील पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि इस अपील के परिणाम पर अंतिम रिजल्ट निर्भर करेगा.

कोर्ट ने कहा कि इन पदों पर भर्ती के लिए 2014 में ही विज्ञापन निकाला गया था और अब ऐसे भी काफी बिलंब हो गया है. इससे पूर्व सिंगल बेंच ने 2018 में ली गई पीटी परीक्षा के मॉडल उत्तर एक सप्ताह में प्रकाशित करने का निर्देश आयोग को दिया था. साथ उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगने के साथ एक्सपर्ट कमेटी गठित कर इसकी जांच करने का भी निर्देश आयोग को कोर्ट ने दिया था.

पूर्व से निर्धारित समय पर होगी परीक्षा
इस आदेश को चुनौती देते हुए आयोग ने अपील दायर किया. चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया. कोर्ट ने आयोग को पूर्व निर्धारित 13 से मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया. इस मामले पर अगली सुनवाई जनवरी 2021 में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details