बिहार

bihar

ETV Bharat / state

STET 2019 की नई तारीख जारी, पहली बार होगी ऑनलाइन परीक्षा - माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2019

जनवरी महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब दोबारा तारीखों का ऐलान किया गया है.

STET
STET

By

Published : Aug 11, 2020, 1:46 PM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आखिरकार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी 2019 की नई तिथि जारी कर दी है. चुनिंदा अखबारों में विज्ञापन के जरिए जारी की गई तारीख सितंबर महीने की है. पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस एग्जाम को ऑनलाइन तरीके से आयोजित करेगा.

नए शेड्यूल के मुताबिक एसटीइटी का आयोजन सितंबर महीने में 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच होगा. अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग विषयों की पाली वार परीक्षा ली जाएगी. विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा के विषय और परीक्षा केंद्र आदि के संबंध में पूरी जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी.

25 अगस्त को जारी होगा प्रवेश पत्र
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी 2019 का आयोजन जनवरी महीने में किया था. परीक्षा के दौरान कई जगहों पर हंगामा और प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक जांच कमेटी का गठन किया और उसकी सिफारिशों के मुताबिक इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

पहली बार ऑनलाइन परीक्षा
ऐसा पहली बार है जब इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है. 9 सितंबर से 21 सितंबर तक 9 दिन अलग-अलग विषयों की पहली बार परीक्षा का आयोजन होगा. बिहार बोर्ड को उम्मीद है कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजन से प्रश्न पत्र लीक होने या किसी गड़बड़ी की आशंका पूरी तरह दूर हो जाएगी. जनवरी महीने में आयोजित एसटीइटी को लेकर कई अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिका दायर की है. जिन पर सुनवाई भी चल रही है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने के खिलाफ भी कोर्ट में अपील की है जिन पर फैसला आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details