बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड ने घोषित की 2020 मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि, यहां देखें शेड्यूल - Bihar School Examination Board

सोमवार को बीएसईबी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी विस्तृत सूचना दी. जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी. जबकि, मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 18, 2019, 10:42 PM IST

पटना:बिहार बोर्ड ने 2020 मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने तारीखों की घोषणा की. विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी. जबकि, मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी.

मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल

दो पालियों में होगी 12वीं की परीक्षा
सोमवार को बीएसईबी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी विस्तृत सूचना दी. इसमें साफ लिखा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के तीनों संकायों और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक चलेगी.

इंटर परीक्षा का शेड्यूल

वहीं, दूसरी पाली 1:45 से शाम 5 बजे तक चलेगी. 15 मिनट का समय सवाल पत्र को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है. वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 के बीच होगी.

यह भी पढ़ें:RJD ने सुशील मोदी को बताया नीतीश का प्रवक्ता, कहा- लालू यादव के नाम पर चला रहे हैं राजनीति

17 फरवरी से 10वीं की परीक्षा
दसवीं 2020 की परीक्षा में दो पालियों में ही होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक चलेगी. फिर दूसरी पाली 1:45 से शाम 4:30 बजे तक होगी. दृष्टिबाधित लोगों के लिए बोर्ड ने विशेष व्यवस्था की है. प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details