पटना:'बिहार सरकार जवाब दो' देखते ही देखते ये ट्विटर पर तेजी के साथ ट्रेंड करने लगा. बिहार सरकार से लोग सोशल मीडिया में जमकर सवाल पूछ रहे हैं. #BiharSarkarJawabDo के माध्यम बिहार के कई मुद्दों पर फोटो, वीडियो समेत कई कंटेंट अपलोड किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ ट्वीट पर गांधी मैदान में शांतिपूर्ण धरने का आह्वान भी किया गया है.
चमकी बुखार हो या पटना की जलजमाव की समस्या, पलायन और बढ़ती बेरोजगारी के साथ-साथ बिहार सरकार से रोजगार को लेकर इस ट्रेंड के जरिए जवाब मांगा जा रहा है. ट्रेंड के माध्यम से ज्यादातर युवा ट्वीट कर रहे हैं.
कुपोषण को लेकर सरकार से मांगा गया जवाब सीएम नीतीश को किया गया टैग
स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और प्राकृतिक आपदा जैसे मुद्दे पर सरकार से सवाल कर जवाब मांगा जा रहा है. ट्वीटर पर लोग सरकार से चमकी बुखार में बच्चों की मौत पर भी उन्हें सीधा टैग कर सवाल पूछ रहे हैं.
सरकार के खिलाफ खोला गया मोर्चा कुपोषण और स्वास्थ्य...
ट्वीट के माध्यम से कुपोषण और स्वास्थ्य संबंधी तमाम कंटेट अपलोड किए जा रहे हैं. बिहार सरकार से मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौत के मामले से लेकर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल पूछा गया है.
दिया जाएगा धरना प्रदर्शन...
एक ट्वीट की माने तो 19 अक्टूबर को गांधी मैदान में शांतिपूर्ण धरने की बात का जिक्र है. ट्वीट में लिखा हुआ है कि प्लीज आप सभी लोगों से निवेदन है कि 19 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में शांतिपूर्ण प्रोटटेस्ट में शामिल हो.