बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: 'पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं लालू यादव'- जगदानंद - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Bihar RJD President Jagdanand Singh) ने पूर्णिया में महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रैली को वर्चुअल संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह
बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह

By

Published : Feb 21, 2023, 8:44 PM IST

बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

पटना:बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है किपूर्णिया में आगामी 25 फरवरी को रंगभूमि मैदान में आयोजित होने वाली महागठबंधन की रैली (Mahagathabandhan Rally In Purnea) में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल तरीके से अपना संदेश दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बहुत दिनों के बाद स्वस्थ होकर लौटे हैं. हमारी कोशिश होगी की एक बार वह वर्चुअल तरीके से अपना संदेश सबको दें.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिहार की राजनीति से आउटडेटेड हो गये हैं लालू प्रसाद, जनता को भरोसा नहीं

"लालू प्रसाद को अभी फिजिकल लोग देख नहीं पाएंगे क्योंकि डॉक्टरों की मनाही है. अभी संक्रमण से बचते-बचाते हुए जनता की लड़ाई उनके नेतृत्व में लड़ी जानी है. क्योंकि देश में दंगाइयों को चुनौती देने की ताकत और साहस हर समय उन्होंने दिखाया है. आज पूरा देश उनकी तरफ देख रहा है की कैसे लालू प्रसाद इस देश का नेतृत्व करें और दंगाइयों, उन्मादियों और देश को खंडित करने वाली ताकतों से देश को बचाना है"- जगदानंद सिंह, बिहार RJD अध्यक्ष

पूर्णिया में महागठबंधन की रैली :जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि इस महागठबंधन की रैली से देश के लिए एक ही मैसेज है कि दंगाइयों, उन्मादियों के खिलाफ सभी लोग एक हों. ताकि इन्हें 2024 में परास्त किया जा सके. क्योंकि यह महज चुनाव नहीं है, देश में लोकतंत्र और भाईचारा रहेगा या नहीं?, इस पर चुनाव लड़ा जाएगा. यह कुछ लोगों की इच्छा के अनुसार यह देश नहीं चलेगा. पूंजीपतियों के बदौलत और पूंजीपतियों के द्वारा पोषित कुछ नेताओं के द्वारा इस देश में सब कुछ खत्म करने की साजिश चल रही है.

"जब-जब ऐसे संकट आए हैं, बिहार ऐसे संकट से देश को उबारने का काम किया है. आज बिहार इसी भूमिका में खड़ा है. माले के हमारे साथियों ने हाल ही में कार्यक्रम भी किया था और एक ही मंच पर सभी लोग मौजूद थे. यह मौजूदगी ही एक ही बात को बताती है कि देश हम सभी के लिए सर्वोपरि है. हमारे अंदर भी नीतियों का मतभेद हो सकता है लेकिन देश को बचाने का जो हम सबका मिशन, अभियान है उसमें सभी लोग एक हैं. यही पूर्णिया की जनता के सामने के साथ-साथ हम देश की जनता के सामने रखना चाहते हैं."- जगदानंद सिंह, बिहार राजद अध्यक्ष

जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना :जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाइस्कोप देखकर देश को नहीं चलाया जा सकता है. कुछ नेताओं के चेहरे आज भी दिखाए जा रहे हैं कि चेहरे तो पहले से ही है लेकिन देश को जो कुछ भी चाहिए था तो क्या उनके चरित्र में बदलाव आया?. देश का इतिहास आजादी के बाद गांधी और गोडसे दो धाराओं से शुरू हुआ. उसके पहले वीर सावरकर थे. इनके अंदर के जहर ने गांधीजी को मारा था जो जहर गांधीवाद को मारना चाहता है, वह जहर अभी इनकी उम्र, दिमाग से गया नहीं है.

"देश का भ्रम टूट चुका है" :उन्होंने कहा कि देश का भ्रम टूट चुका है. लालू प्रसाद जेल के भीतर बंद, कर्पूरी ठाकुर को दो-दो बार क्यों हटाया गया?. जेल में इसलिए बंद किया गया क्योंकि उन्होंने दंगाई रथ को रोका था. अगर इतिहास पर नजर डाला जाए तो इनका चरित्र कभी नहीं बदला. उनका कहना था कि देश की जनता ने परिवर्तन की जो उम्मीद लगा रखी थी, अब वह उल्टा हो रहा है. देश की जनता इनके हाथों से उस शक्ति को छीन लेना चाहती है जिसकी बदौलत यह देश को बर्बाद कर रहे हैं.

"देश को बर्बाद किया जा रहा है" :जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि दंगाइयों की सक्रियता, अरबपतियों के साथ मिलकर देश को दिवालिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हमें मुक्ति के अभियान के लिए ताकत चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का जिक्र करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि 25 तारीख को दोनों के मिशन को बिहार देखेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली होने वाली है. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए महागठबंधन के नेता जी-जान से जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details